-विज्ञापन-

Aamir Khan Playing With Fatima Shaikh: सना शेख के साथ गेम खेलते दिखे आमिर खान, फिर से अफेयर की अफवाहों को मिली हवा

Aamir Khan Playing With Fatima Shaikh: हाल ही में एक्ट्रेस सना शेख और उनके को-एक्टर आमिर खान को साथ में पिकलबॉल खेलते हुए देखा गया।

Aamir Khan Playing With Fatima Shaikh: हाल ही में एक्ट्रेस सना शेख और उनके को-एक्टर आमिर खान को साथ में पिकलबॉल खेलते हुए देखा गया। दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों गेम एंज्वॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पिकलबॉल खेलते दिखे को-स्टार्स (Aamir Khan Playing With Fatima Shaikh)

आमिर खान और सना शेख को लेकर कई बार मीडिया में खबरें आ चुकी हैं। जब भी दोनों स्टार्स साथ होते हैं तो लोगों की चर्चा का विषय बन जाते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। दोनों का पिकलबॉल खेलते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ही स्टार्स कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। एक तरफ आमिर खान रेड टीशर्ट और ब्लैक पैंट के साथ आमिर खान बहुत फुर्ती के साथ गेम खेलते दिखाई दे रहे हैं। वहीं फातिमा ग्रे टी शर्ट और ब्लैक शार्ट्स में नजर आ रही हैं।

कई बार सुर्खियों में रहें हैं आमिर-सना

बता दें कि पिछले काफी वक्त से दोनों के रिलेशन की खबरें सुर्खियां पकड़ चुकी हैं। कई बार दोनों को साथ देखे जाने पर उनकी खूब खबरें चली थीं। जानकारी के लिए बता दें कि दोनो स्टार्स ने पहले ‘दंगल’ और फिर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में काम किया था। कई मीडिया चैनल्स ने तो दोनों की शादी की खबरों पर भी मुहर लगा दी थी जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए सना शेख ने कहा था कि व इस तरह की अफवाहों से परेशान हो जाती हैं। हालांकि उन्होंने अब इस तरह की बातों से निपटना सीख लिया है और वक्त के साथ उनका नजरिया भी बदल गया है।

इंटरव्यू में तोड़ी थी चुप्पी

साल 2018 में इंटरव्यू देते हुए कहा था कि सना शेख ने कहा था कि किसी को समझाने की जरूरत महसूस नहीं होती क्योंकि उन्हें लगता है कि आप चाहे कुछ भी करें, लोग आपके बारे में बात करेंगे ही। फातिमा ने कहा था कि अगर कोई आप पर कुछ इल्जाम लगाता है, तो उन्हें बताए कि आपको ऐसा क्यों लगता है? अगर आप एक एग्रेसिव परसन हैं तो आप अटैक करेंगे और अगर आप विनम्र व्यक्ति हैं तो भी आप इसके बारे में बात करेंगे।

Latest

Don't miss

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों...

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब की बिक्री भारतीय बाजार में अब बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी इस धांसू...

अब महंगे पेट्रोल की चिंता खत्म, सुजुकी ने तैयार की इथेनॉल से चलने वाली बाइक, जानें फुल डिटेल

Suzuki V-Strom SX: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी कुछ टू व्हीलरों को अपडेट किया है। जिसके बाद अब यह स्कूटर और बाइक 20 फीसदी...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट स्कीम फिलहाल 30 जून 2023 तक लागू...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here