TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

यश ने फिर जीता लोगों का दिल, पान-मसाला ऐड करने से किया इन्कार

Tollywood News: पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार्स एक तंबाकू ऐड में नजए आए थे जिसके बाद खूब बवाल मचा। इस ऐड को करने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फैंस से मांफी भी मांगी। वहीं अब खबर आ रही हैं कि, पान मसाला ऐड के लिए साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) को अप्रोच किया गया […]

Tollywood News: पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार्स एक तंबाकू ऐड में नजए आए थे जिसके बाद खूब बवाल मचा। इस ऐड को करने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फैंस से मांफी भी मांगी। वहीं अब खबर आ रही हैं कि, पान मसाला ऐड के लिए साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) को अप्रोच किया गया जिसके लिए उन्हें पान मसाला और इलायची ब्रांड ने करोड़ों रुपए ऑफर किए हैं लेकिन यश ने पान मसाला कंपनी को ऐड करने के लिए मना कर दिया हैं। बताया जा रहा है कि केजीएफ-2 के स्टार 'रॉकी भाई' (Rocky Bhai) यानी यश किसी भी तरह के पान मसाला का ऐड करने के फेवर में नहीं हैं इसलिए उन्होंने बिना देरी किए ऐड को करने से मना कर दिया। यश के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करने वाली एक कंपनी ने इस न्यूज को कंफर्म किया है। इसके साथ ही एक प्रेस स्टेटमेंट जारी हुआ है जिसमें लिखा हैं कि, 'पान मसाला और इस तरह के प्रोडक्ट का लोगों के स्वास्थ्य पर बेहद हानिकारक प्रभाव पड़ता है।   और पढ़िए Video: राम चरण को देखने सड़क पर उमड़ा फैंस का हुजूम, जमकर हुई धक्का मुक्की       इसका प्रभाव जानलेवा भी हो सकता है इसलिए यश ने इस ऐड को ठुकरा दिया। यश के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करने वाली कंपनी Exceed Entertainment के हेड ने कहा कि, अपनी पैन इंडिया अपील को देखते हुए हम इस अवसर का इस्तेमाल अपने फैंस और फॉलोअर्स को सही मैसेज देने के लिए करना चाहते हैं ना कि पान मसाला ऐड करके। यश से पहले 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी तंबाकू ब्रांड का ऐड करने से मना कर दिया था। इसके लिए भी अल्लू को मोटी फीस ऑफर की गई थी लेकिन अल्लू अर्जुन भी यश की तरह ही फैंस को गलत संदेश नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने भी ऐड करने से मना कर दिया जिसके बाद यश और अल्लू अर्जुन की हर तरफ तारीफ हो रही हैं।     यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें     Click Here - News 24 APP अभी download करें  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.