---विज्ञापन---

रिलीज से पहले विवादों में फंसी यश की फिल्म ‘Toxic’, कार वाले सीन पर बवाल; उठी बैन की मांग

Toxic Teaser Intimate Scene Controversy: यश (Yash) की फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) का टीजर बीती 8 जनवरी को रिलीज किया गया था. जहां देखते ही देखते टीजर सोशल मीडिया पर छा गया. हालांकि अब टीजर के एक सीन को लेकर विवाद हो गया है और इसे सोशल मीडिया पर बैन किए जाने की मांग की जा रही है.

Yash movie Toxic Teaser Intimate Scene Controversy

Toxic Teaser Controversy: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है. इस फिल्म का टीजर जब रिलीज हुआ तो फैंस के अंदर गजब का उत्साह देखने को मिला. हालांकि टीजर का एक सीन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल फिल्म के टीजर में कुछ इंटीमेट सीन हैं, जिनको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. मांग की जा रही है कि इस फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर बैन कर दिया जाए. इसको लेकर सीबीएफसी से शिकायत की गई है.

विजुअल्स हटाने और एक्शन की मांग

यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर विवादों में घिर गया है. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार, इस फिल्म के टीजर को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक स्टेट विमिन कमिशन से शिकायत की. जहां AAP की स्टेट महिला विंग की लीडर्स ने कमिशन से विजुअल्स की अश्लीलता पर सवाल उठाते हुए आपत्ति दर्ज कराई और टीजर से इन विजुअल्स को हटाने की मांग की. इसी के साथ ही विंग ने एक्शन की भी मांग की है.

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर बैन करने की मांग

'आप' ने कमिशन से दखल देने की अपील करते हुए फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर बैन करने की भी मांग की है. दरअसल विंग का कहना है कि इससे राज्य की संस्कृति और संस्कारों को नुकसान होगा. समाज पर इसका बुरा असर पड़ेगा.

---विज्ञापन---

महिलाओं और बच्चों पर होगा बुरा असर

AAP की स्टेट महिला विंग से शिकायत के बाद कर्नाटक स्टेट कमिशन फॉर विमिन ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को पत्र लिखा. जहां उन्होंने इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की स्टेट सेक्रेटरी ऊषा मोहन ने कहा, "इस मूवी के टीजर में दिखाया अश्लील कंटेंट महिलाओं और बच्चों की सोशल वेल-बीइंग को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है. ये सीन बिना उम्र की चेतावनी के पब्लिक डोमेन में रिलीज कर दिए गए हैं, ये महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला और कन्नड़ संस्कृति का अपमान है."

19 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि 'टॉक्सिक' का टीजर यश के जन्मदिन के दिन यानी 8 जनवरी को रिलीज किया गया था. वहीं फिल्म रिलीज करने की तारीख भी सामने आ चुकी है. जहां यश की इस फिल्म को सिनेमाघरों में 19 मार्च को रिलीज किया जाएगा.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---