-विज्ञापन-

Yash Family Pic: समुद्र किनारे बच्चों संग मस्ती करते दिखे यश, फैंस बोले- ‘रॉकिंग फैमिली’

Tollywood News: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) की सिर्फ दक्षिण सिनेमा में ही फैन फॉलोइंग नहीं है वो हिंदी सिनेमा में भी पसंद किए जाने वाले बड़े एक्टर बन गए हैं। यश ने बहुत लगन और लगन से ये मुकाम हासिल किया है और वो अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं। हाल हीं में यश और उनके परिवार (Yash Family Photo) की एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस खुशी से जूम उठे हैं। दरअसल, फोटो को यश की पत्नी राधिका पंडित (Radhika Pandit) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो अपने दोनों बच्चों और पत्नी संग नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए राधिका ने दिल वाला इमोजी बनाया है।

आप फोटो में देख सकते है कि, एक्टर यश अपने बच्चों आयरा (Ayra) और यथर्व (Yatharv) के साथ समुद्र किनारे खेलते हुए नजर आ रहे है। फोटो में बच्चों के खिलौनें भी नजर आ रहे है जिसके साथ उनके बच्चे खेल रहे हैं। बच्चों इतने प्यारे है कि, किसी का भी मन मोह ले। इस तस्वीर पर फैंस बच्चों की मासूमियत पर फिदा हो गए है जिसपर वो यश के बच्चों पर खूब प्यार लूटा रहे हैं। कमेंट की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए रॉकिंग फैमिली लिखा।

 

 

और पढ़िएकेजीएफ स्टार यश ने सीखी हिंदी, बॉलीवुड में एंट्री को लेकर मची खलबली

 

 

ऐसा पहली दफा नहीं है जब यश और उनकी पत्नी राधिका ने पहली बार बच्चों संग फोटो शेयर की हो। वो अक्सर अपने बच्चों के साथ खेलते हुए, घूमते हुए उनको पढ़ाते हुए नजर आते हैं। यश काफी बिजी रहते है लेकिन फिर भी पिता होने का फर्ज पूरी तरह से निभाते है और उनके साथ खूब मस्ती करते हैं।

वहीं यश के वर्कफ्रंट की बात करे तो 14 अप्रैल को उनकी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) रिलीज हुई है। डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे है। इस फिल्म ने अब तक 500 करोड़ का कारोबार कर लिया है जिसके बाद से यश के बॉलीवुड में डेब्यू करने की चर्चा होने लगी है लेकिन अभी तक इस बारे में यश ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया हैं।

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here