-विज्ञापन-

प्रशांत नील संग यश ने मनाया केजीएफ-2 की सफलता का जश्न, देखें तस्वीरें

Tollywood News: केजीएफ चैप्टर-2 (KGF Chapter-2) ने सिनेमाघरों में तूफान ला रखा हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही हैं। इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। वकेजीएफ चैप्टर-2 का क्रेज सिर्फ फैंस में ही नहीं फिल्मी सितारों में भी देखने को मिल रहा है और फिल्म को हिंदी वर्जन में काफी पसंद किया जा रहा हैं। केजीएफ-2 का एक-एक सीन लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। वहीं अब यश की कुछ तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो केजीएफ-2 की सफलता का जश्न मनाते (Yash Celebrate KGF-2 Success) हुए नजर आ रहे हैं।

14 अप्रैल को रिलीज हुई प्रशांत नील की फिल्म ने हिंदी वर्जन में 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। इस खुशी में यश ने प्रशांत नील संग सफता का जश्न मनाया। इन तस्वीरों को होम्बले फिल्म ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। इन फोटो को शेयर करते हुए होम्बले फिल्म ने लिख, ये तो अभी शुरुआत हैं।’ फोटो में आप देख सकते हैं कि, यश (Yah) के साथ डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashant Neel) और फिल्म प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर (Vijay Kirgandur) नजर आ रहे है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है और रॉकी भाई पर खूब प्यार लूटा रहे है।

बता दें, केजीएफ-2 हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में केजीएफ चैप्टर 2 का नाम शामिल हो गया है। इस लिस्ट में टॉप पर अभी भी ‘बाहुबली 2’बनी हुई है। 300 करोड़ के क्लब में अभी तक पीके, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, दंगल , टाइगर जिंदा है, पद्मवात, संजू, वार शामिल हैं। आपके बता दें, केजीएफ 2 को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में यश के साथ-साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी अहम रोल में नजर आ रहे हैं।

वहीं अब खबर आ रही हैं कि, अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने केजीएफः चैप्टर 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स ले लिए हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी। फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 को अमेजन पर 27 मई को रिलीज किया जाएगा। इसके चलते आप फिल्म को कहीं भी कभी देख सकेंगे।

 

Latest

Don't miss

Akshay Kumar In Priyadarshan: एक बार फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, खुद डायरेक्टर ने कन्फर्म की अक्षय के साथ जोड़ी

Akshay Kumar In Priyadarshan: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे जल्द...

Special Snacks : जब आधी रात को सताने लगे भूख, ये रेसिपी देगी आपका साथ

Special Snacks : कई बहार रात को सोते सोते अचानक नींद खुल जाती है और भूख लग जाती है। ऐसे में कुछ ऐसा खाने...

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने बढ़ाया ट्रोलर्स का गुस्सा, लेटेस्ट फोटो को लेकर हो रही जमकर Troll

Urfi Javed: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद खबरों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक तरह से देखा जाए तो वह इंटरनेट सेंसेशन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here