Tollywood News: साउथ एक्टर आधी पिनिसेट्टी (Aadhi Pinisetty) और एक्ट्रेस निक्की गलरानी (Nikki Galrani) ने हाल ही में अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। दोनों काफी लंबे से एक दूसरे के साथ थे और उन्होंने अपने इस रिश्ते को अब नाम देने की कोशिश की है। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो की शादी के फंक्शन का हैं।
दरअसल, उनकी शादी का सेलिब्रेशन (Aadhi And Nikki Haldi Ceremony) शुरू हो गया है। समारोह में अपने करीबी दोस्तों के साथ-साथ इस नानी और संदीप किशन भी शामिल हुए। अजित स्टारर वेदालम का आलुमा डेलमा का गाना समारोह में बज रहा है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आधी पिनिसेट्टी और निक्की गलरानी के साथ-साथ उनके रिश्तेदार और करीबी जमकर डांस कर रहे हैं। आपको बता दें, ये कपल 18 मई को यानी की आज शादी के बंधन में बधने जा रहा हैं।
और पढ़िए – Sherin Selin Mathew Death: शेरिन सेलिन मैथ्यू ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में मिला शव
Our #AK's #AalumaDoluma Song Has Played In Actor @AadhiOfficial And @nikkigalrani Wedding Function🎉. The Craze Never Ends🔥#AK61 || #AjithKumar || #AK62 @rameshlaus @Karthikravivarm pic.twitter.com/2gMot5Ujjh
— Hari dgl (@fan_dgl) May 18, 2022
बता दें, ‘मरागाथा नानायम’ और ‘यगवरयिनम ना काक्का’ जैसी फिल्मों में साथ काम करने के बाद ये जोड़ी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गई और धीरे-धीरे इनका मिलना जुलना शुरु हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। आधी पिनिसेट्टी और निक्की गलरानी को एक साथ कई जगहों पर स्पॉट किया गया जिसके बाद दोनों की खबरें हर हेडलाइन में आने लगी। इन दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है और दोनों की शादी का काफी दिनों से इंतजार कर रहे है जो कि खत्म होने वाला हैं।
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो, आदि पिनिसेट्टी जल्द ही एक्शन ड्रामा, द वॉरियर में राम पोथिनेनी के साथ नजर आएंगे और कीर्ति शेट्टी राम पोथिनेनी के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी जो की 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसका फैंस को काफी समय से इंतजार कर रहे है।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें