-विज्ञापन-

विजय देवरकोंडा ने शेयर की सामंथा की फोटोशॉप फोटो, एक्ट्रेस ने किया मजेदार कमेंट

Tollywood News: साउथ ऐक्ट्रस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) एक बार फिर अपनी जबरदस्त केमेस्ट्री के साथ आ रहे हैं। फैंस को अपने इस फेवरेट कपल को देखकर काफी मजा आता है इसलिए इस बार भी वो अपनी फेवरेट ऑन स्क्रीन जोड़ी को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। हाल ही में विजय देवरकोंडा और सामंथा की नई फिल्म का ऐलान हो गया है जिसके लिए एक पूजा की गई हैं। इस कार्यक्रम में सामंथा रुथ प्रभु शामिल नहीं हो पाई क्योंकि वो दुबई में छुट्टियां मना रही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनकी फोटो भी नजर आ रही हैं।

 

और पढ़िएShaakuntalam: सामंथा रुथ प्रभु ने पूरी की ‘शाकुंतलम’ की डबिंग, नए अवतार में नजर आएंगी एक्ट्रेस

 

फोटोशॉप की गई तस्वीर में, कोई देख सकता है, सामंथा, वेनेला और राहुल पीछे खड़े हैं क्योंकि विजय अपने हाथों में स्क्रिप्ट ले रखी है। विजय ने इसे ‘पूजा फोटो’ कहा, तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, पूजा फोटो। आगे लिखा प्रियजनों के साथ @Samanthaprabhu2@vennelakishore@eyrahul… इसपर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा ‘Epic’… आपको बता दें, सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की ये दूसरी फिल्म हैं।

सामंथा और विजय इससे पहले 2018 की बायोपिक महानती के लिए साथ आए थे। दोनों एक तेलुगु फैमिली फिल्म के लिए फिर से साथ आ रहे हैं, जिसे शिव निर्वाण ने डायरेक्ट किया था। सामंथा ने ट्विटर पर घोषणा की है कि ये एक बहुत ही खास टीम है जिसका हिस्सा बनने के लिए वो इंतजार नहीं कर सकतीं। कई फैंस ने लिखा कि वो इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।

डायरेक्टर शिव निर्वाण के साथ सामंथा की ये दूसरी फिल्म होगी, जिन्होंने पहले उनके साथ मजिली में काम किया था। फिल्म की शुरुआत की घोषणा करने के लिए शिवा ने ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि वो विजय और सामंथा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। शिवा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सामंथा ने लिखा, ‘इस तरह की एक विशेष टीम का हिस्सा बनना है। इंतजार नहीं कर सकती।’

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

 Click here  – News 24 APP अभी download करें

 

Latest

Don't miss

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: नवरात्रि पर करना है विश या लगाना है व्हॉट्सएप स्टेटस, तो पढ़ें ये आर्टिकल

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: कल यानी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाले हैं। सनातन हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत...

Pathaan OTT Release: रातों की नींद उड़ाने आ रहा है पठान, आधी रात इस प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं शाहरुख खान

Pathaan OTT Release: स्क्रीन्स पर धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान की पठान अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। इसके बाद एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here