Kushi Box Office Collection Day 2: विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु ने मचाया धमाल, दूसरे दिन किया इतने करोड़ का कारोबार
Image Credit: Google
Kushi Box Office Collection Day 2: अगस्त के महीने से सिनेमाघरों पर कई शानदार फिल्मों ने तहलका मचाया हुआ है। अब सितंबर की शुरुआत भी फिल्म जगत के लिए बेहद खास है। 1 सितंबर को साउथ के मशहूर एक्टर्स समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की मच-अवेटेड फिल्म ‘कुशी’ (Kushi) बीते दिन रिलीज हो गई। इस फिल्म को फैंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुशी ने अपने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ की कमाई की है जो बेहद शानदार है। अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन कितने रुपये का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें: पूजा की अदाओं से फैंस हुए दीवाने, 9वें दिन कमाए इतने करोड़
दूसरे दिन भी की शानदार कमाई (Kushi Box Office Collection Day 2)
समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की मच-अवेटेड फिल्म ‘कुशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया है। दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रही है। फिल्म ने 1 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म कुशी ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 25.25 करोड़ हो गया है।
[embed]
ये है दोनों दिनों का कलेक्शन
1 सितंबर 15.25 करोड़
2 सितंबर 10 करोड़
[embed]
ये है कुशी की कहानी
बात फिल्म कुशी की कहानी की करें तो, ये विप्लव और आराध्या की कहानी है जो कश्मीर में छुट्टियां मनाने जाते हैं। वहीं दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। लेकिन दोनों के परिवार वालों को ये कहानी पसंद नहीं आती और वो उन्हें अलग करने की कोशिश में लग जाते हैं। लेकिन विप्लव और आराध्या एक दूसरे के प्यार में ऐसे पागल होते हैं कि शादी कर लेते हैं। शादी में दिक्कत तब आने लगती हैं जब दोनों के बीच मतभेद होने लगते हैं। जिसकी वजह से उनकी रोमांटिक लाइफ में कड़वाहट भी घुल जाती है।
[embed]
कुशी की स्टारकास्ट (Kushi Box Office Collection Day 2)
शिव निर्वाना द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में डब किया गया है। फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा के साथ जयराम, सचिन खेडेकर, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, रोहिणी समेत कई कलाकारों ने अहम रोल अदा किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.