-विज्ञापन-

विग्नेश शिवन ने नयनतारा संग किया वीडियो शेयर, एक्ट्रेस के लिए लिखी दिल की बात

Tollywood News: नयनतारा (Nayantara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) का नाम हर तरफ छाया हुआ हैं। वहीं अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे है। हाल हीं में नयनतारा, विग्नेश शिवन और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘काथु वाकुला रेंदु काधल’ (Kaathu Vaakula Rendu Kadhal) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसका पूरा श्रेय विग्नेश शिवन ने नयनतारा को दिया है।

डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि, दोनों झील के किनारे नजर आ रहे है। नयनतारा ने येलो कलर का सूट पहना है वहीं विग्नेश कैजुअल लुक में नजर आ रहे है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है। विग्नेश शिवन ने लिखा कि, वो गर्व महसूस कर रहे हैं। ‘मेरे जीवन में ताकत बनने के लिए धन्यवाद।

इसी के साथ विग्नेश शिवन ने ये भी लिखा, ‘जिस तरह से आप मेरे साथ खड़े रहे हैं, मुझे फैसले लेने के लिए प्रेरित किया है उसे वो कभी नहीं भूल सकते। आगे लिखा कि, ‘तुम हो ये फिल्म, तुम हो मेरे लिए ये सक्सेस। Its all you and cos of you my Kanmani… विग्नेश शिवन के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे है और खूब कमेंट कर रहे हैं।

विग्नेश शिवन ने ‘वलिमाई’ एक्टर अजित कुमार (Ajith Kumar) के साथ उनकी 62वीं फिल्म के हाथ मिलाया है और उम्मीद है कि, ये फिल्म साल के आखिरी में रिलीज होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, निर्माता अपने अलगे काम में व्यस्त होने से पहले शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि अभी तक इस कपल ने शादी का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ये कपल अपने फैंस को शादी के बारे में खुशखबरी देगा।

 

 

Latest

Don't miss

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज करेगा अनुपमा से रिश्ता खत्म ? छोटी अनु करेगी माया का पर्दाफाश

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा की पॉपुलेरिटी लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर वह कोशिश में लगे हुए...

Uorfi Javed: जालीदार ड्रेस से उर्फी जावेद ने ढका बदन, जानिए क्यों कहा -मुझे चुटकी काटो !

Uorfi Javed: उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन वे अपने लुक से तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए आए...

Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर ने भी तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के बारे में कही बड़ी बात

Priyanka Chopra: पिछले कुछ वक्त से प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड में हैं। दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here