TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

‘सानी कायिधाम’ फिल्म का ट्रेलर आउट, सेल्वाराघवन का दिखा जबरदस्त एक्शन

Tollywood News: तमिल डायरेक्टर सेल्वाराघवन (Selvaraghavan) को कौन नहीं जानता जिन्होंने सिनेमा जगत में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। वहीं अब उनकी एक और फिल्म आ रही है जिसका नाम सानी कायिधाम (Saani Kaayidham) हैं लेकिन इस बार वो इस फिल्म में बतौर एक्टर नजर आने वाले हैं जिसमें कीर्ति सुरेश अहम भूमिका में नजर […]

Tollywood News: तमिल डायरेक्टर सेल्वाराघवन (Selvaraghavan) को कौन नहीं जानता जिन्होंने सिनेमा जगत में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। वहीं अब उनकी एक और फिल्म आ रही है जिसका नाम सानी कायिधाम (Saani Kaayidham) हैं लेकिन इस बार वो इस फिल्म में बतौर एक्टर नजर आने वाले हैं जिसमें कीर्ति सुरेश अहम भूमिका में नजर आएंगी। वहीं अब इस फिल्म का सानी कायिधाम ट्रेलर रिलीज (Saani Kaayidham Trailer Out) हो गया है जिसे फैंस जमकर पसंद कर रहे है। इस ट्रेलर में आप देख सकते है कि, एक्ट्रेस अलग ही किरदार में नजर आ रही है। वहीं फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिल रहा है जो ट्रेलर के आखिरी में दिखाया गया हैं। ट्रेलर ने पर्दे पर आते ही तहलका मचा दिया है जिसके बाद फैंस में इस फिल्म को देखने का क्रेज पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा बढ़ गया है। फिल्म सानी कायिधाम (Saani Kaayidham) फिल्म में लिजी एंटनी भी अहम रोल में हैं जो कि 6 मई को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर आएगी। क्राइम थ्रिलर मानी जा रही इस फिल्म का निर्देशन अरुण मथेश्वरन कर रहे हैं। फिल्म निर्माता सेल्वाराघवन पहली बार सानी कायधाम में कैमरे का सामना करेंगे। सानी कायिधाम एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है और इसे 1980 की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रिवेंज एक्शन-ड्रामा के रूप में दिखाया गया है। फिल्म में संगीत युवान शंकर राजा देंगे। वहीं कीर्ति सुरेश की बात करें तो, वो साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस है जिन्होंने साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। वहीं वो अब जल्द सुपरस्टार महेश बाबू के साथ उनके एक्शन ड्रामा 'सरकारु वारी पाटा' में नजर आएंगी जिसमें महेश बाबू की बेटी सितारा भी डेब्यू कर रही हैं और ये फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली है जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.