-विज्ञापन-

महेश बाबू की ‘सरकारू वारी पाटा’ का ट्रेलर आउट, एक्टर का दिखा दमदार एक्शन

Tollywood News: साउथ के सुपस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी अगली फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ (Sarkaru Vaari Paata) को लेकर काफी चर्चा में है। ये फिल्म जल्दी ही थियेटर में रिलीज होने वाली है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है जिसमें महेश बाबू दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

आप ट्रेलर में देख सकते हैं कि, महेश बाबू में का दमदार लुक नजर आ रहा है और वो दुश्मनों को मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया है। आपको बता दें, इस ट्रेलर को महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने एक जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है। एक्टर लिखते हैं, ‘आप सभी के साथ 12 मई को सिनेमाघर में मीटिंग होगी।’

एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है और इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि, फिल्म स्टार महेश बाबू की बेटी सितारा (Sitara) भी इस फिल्म के साथ अपना टॉलीवुड डेब्यू कर रही है। सितारा ने फिल्म के गाने पैनी सॉन्ग (Penny Sony) पर जबरदस्त डांस किया है। ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ऐसे में फिल्म को लेकर महेश बाबू के फैंस में खासा क्रेज है।

फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट लीड रोल में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) नजर आएंगी। वहीं महेश बाबू की बात करें तो वो उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्टर को लेकर कहा जाता है कि वो जिस फिल्म में काम करते है वो सुपरहिट हो जाती हैं। महेश बाबू ने कई बेहतरीन फिल्में दी है और अब देखना है कि, एक्टर की इस फिल्म को कितना पसंद किया जाता हैं।

 

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here