-विज्ञापन-

5 स्टार होटल से कम नहीं है ‘भल्लालदेव’ का महल, देखें तस्वीरें

Tollywood News: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) को कौन नहीं जानता जिन्होंने अपने करियर के सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। राणा दग्गुबाती ने बाहुबली में ‘भल्लालदेव’ का किरदार निभाकर सभी को चौंका दिया था। इस फिल्म में उन्होंने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की थी जिसके बाद वो रातों-रात स्टार बन गए।

Mission Frontline is a tribute to our Jawans' grit and spirit': Rana Daggubati on his new documentary

राणा के पिता सुरेश बाबू अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं जिसका नाम सुरेश प्रोडक्शन है। वहीं, राणा दग्गुबती के दादाजी डी रामानायडू टॉलीवुड फिल्मों के बड़े प्रोड्यूसर रह चुके हैं। वहीं आज हम आपको राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati Home) के घर के बारे में जो कि हैदराबाद के फिल्म नगर में है।

राणा दग्गुबती के पड़ोस में इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स महेश बाबू, चिरंजीवी, नागार्जुन, नागा चैतन्य रहते हैं। राणा दग्गुबती के घर की बात करें तो ये घर सफेद रंग का है। इस बंगले में आपको सबसे पहले हरियाली और शानदार फर्नीचर देखने को मिलेंगे।

और पढ़िएDhanush: साउथ सुपरस्टार धनुष की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने एक्टर को भेजा समन

 

 

घर में एक जगह ऐसी हे जहां राणा दग्गुबती सबसे ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं। ये जगह एक बड़ा सा हॉल है जिसे दो हिस्सों में तैयार किया गया है। पहले हिस्से में शानदार सोफे हैं जहां एक्टर बैठकर फिल्में देखते हैं। वहीं, दूसरे हिस्से में बार मौजूद है जिसकी बोतलों को फेंकते नहीं है बल्कि उनको काटकर उनमें कुछ ना कुछ सामान रख देते हैं।

एक्टर के घर में उनके लिए एक ऑफिस स्पेस भी मौजूद है जहां ना सिर्फ ढ़ेरों अवार्ड्स रखे हुए हैं बल्कि एपिक फिल्म्स जैसे ‘जोकर’ और ‘गॉडफादर’ के पोस्टर्स भी लगे हुए हैं।

राणा दग्गुबती के लॉन से आपको पास ही मौजूद लेक के शानदार नजारे भी दिखाई देंगे। अक्सर राणा अपने लॉन से बाहर के नजारें देखते है जिनकी तस्वीरें भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

ये हैं बाहुबली के भल्लालदेव की रियल लाइफ लेडीलव? एक्टर ने शेयर की तस्वीर - Entertainment AajTak

राणा दग्गुबती के घर का किचन (Kitchen) भी काफी बड़ा में जिसमें खाना बनाने वाले कुक के लिए खास वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई है जिससे उनको खाना बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो। इतना ही नहीं वो कभी-कभी किचन में खुद भी जाकर खाना बनाते हैं।

Mahesh Babu House In Hyderbad Photos - FilmiBeat

राणा दग्गुबती के घर में एक छोटी टेबल है जहां वो कभी-कभी खाना खाना पसंद करते हैं। एक्टर के घर में वो सारी सुविधाएं मौजूद है जिससे उनके घर में आने वाले किसी भी ख्शस को बार-बार देखने पर मजबूर कर दें।

राणा दग्गुबती को फिट रहना बहुत पसंद है इसलिए उन्होंने अपने घर में जिम (GYM) बनवाया है। राणा दग्गुबती हर रोज कुछ देर के लिए जिम करते है जो कि उनकी पर्सनैलिटी से साफ झलकता हैं।

 

और पढ़िएफिटनेस फ्रीक हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, करोड़ों खर्च कर घर में ही बना रखा है जिम

 

 

36 Nature ideas | prabhas pics, prabhas actor, bahubali movie

राणा दग्गुबती के घर में बड़ा गार्डन (Garden) है। इस गार्डन में अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए है जिनका वो बहुत ख्याल भी रखते हैं। इस गार्डन में कई तरीके के फूल लगे है जिनकी खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती हैं।

बता दें कि राणा दग्गुबती ने पिछले साल ही मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) से शादी की है। राणा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी रामानायडू स्टूडियो में हुई थी जिसमें सिर्फ 30 लोग शामिल हुए थे।

Rana Daggubati and Miheeka Bajaj's first photo after wedding goes viral: राणा दग्गुबाती के घर में हर शख्स से घुलमिल गई मिहीका बजाज, शादी के बाद सामने आई पहली फोटो -Read Latest

राणा दग्गुबती और मिहिका का कमरा (Rana-Miheeka Room) काफी बड़ा है। इस रूम में हर वो सुविधा उपलब्ध है जिससे मिहिका को कंफर्ट लाइफ जीने में परेशानी नहीं हो। कहा जाता है कि, इस रूम को मिहिका ने अपने हाथों से सजाया हैं।

 

और पढ़िएसाउथ के इन स्टार्स के पास है खुद का प्राइवेट जेट, देखें लिस्ट

 

 

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो, वो इस वक्त काफी सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है और वो बाहुबली के अगले पार्ट का भी हिस्सा हो सकते हैं। राणा की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और उनके फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए हमेशा ही बेसब्री से इंतजार करते हैं।

 

 

 

 

 

   Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

Latest

Don't miss

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज करेगा अनुपमा से रिश्ता खत्म ? छोटी अनु करेगी माया का पर्दाफाश

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा की पॉपुलेरिटी लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर वह कोशिश में लगे हुए...

Uorfi Javed: जालीदार ड्रेस से उर्फी जावेद ने ढका बदन, जानिए क्यों कहा -मुझे चुटकी काटो !

Uorfi Javed: उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन वे अपने लुक से तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए आए...

Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर ने भी तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के बारे में कही बड़ी बात

Priyanka Chopra: पिछले कुछ वक्त से प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड में हैं। दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here