-विज्ञापन-

जानें क्यों फिल्म ‘आचार्य’ से बाहर हुईं काजल अग्रवाल, डायरेक्टर ने किया खुलासा

मुंबई। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ( Kajal Aggarwal )आज कल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। गौरतलब हैं कि बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। जैसा की आप सभी जानते हैं कि बीते दिनों ऐसी खबरें आ रही थी कि डायरेक्टर कोराताला शिव की फिल्म से काजल अग्रवाल को रिप्लेस कर दिया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर:


दरअसल पिछले दिनों ऐसी अफवाह थी कि डायरेक्टर कोराताला शिवा (Koratala Siva) ने काजल अग्रवाल को हटा दिया है। हालांकि अब इन खबरों पर अब डायरेक्टर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा ‘अभिनेत्री को ऐसी भूमिका में कास्ट करना ठीक नहीं है जिसका कोई स्पष्ट अंत नहीं है। कुछ दिनों से अफवाहें थीं कि फिल्म ‘आचार्य’ में काजल अग्रवाल की भूमिका को निर्देशक कोराताला शिवा ने हटा दिया है।

अपनी बात रखते हुए उन्होंने आगे कहा ‘कहानी के अनुसार, चिरू का फिल्म में कोई प्रेम संबंध नहीं है। उन्होंने काजल के साथ इस पर चर्चा की और वह इस प्रोजेक्ट से खुद को वापस लेने के लिए तैयार हो गईं’। कोराताला शिवा ने बताया कि शुरूआत में, काजल की भूमिका को एक मजेदार भूमिका के रूप में डिजाइन किया गया था, लेकिन, मैंने सोचा कि इतनी छोटी भूमिका में एक स्टार एक्ट्रेसको रखना सही नहीं है।

कोराताला शिवा ने कहा ‘उन्होंने मेरी चिंता को समझा और इसलिए इसे सकारात्मक तरीके से लिया. हालांकि वो ‘लाहे लाहे’ गाने में नजर आएंगी’. आपको बता दें कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हर कोई काजल अग्रवाल की गैर मौजूदगी की बात कर रहा है। फिल्म में उनके रोल को लेकर कुछ सवाल भी उठे हैं ऐसे में शिवा कोराताला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह बताया कि काजल फिल्म में दिखाई नहीं देंगी। आपको बता दें कि चिरंजीवी और राम चरण की टॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘आचार्य’ (Acharya) 29 अप्रैल को थियटर्स में दस्तक देगी।

Latest

Don't miss

Vastu Tips: कर्ज नहीं छोड़ रहा आपका पीछा? इन चीजों को आज ही घर से करें बाहर, हो जाएंगे मालामाल

Vastu Tips: बहुत मेहनत करने के बाद भी कई लोग कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। कई बार तो कर्ज इतना ज्यादा...

Ruchismita Guru: एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी मां से लड़ाई

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अभी दो दिन पहले ही भोजपुरी...

Suji Corn Balls Recipe: सूजी के कॉर्न बॉल्स से खिल उठेंगे बच्चों के चेहरे, नहीं बनाएंगे मुंह

Suji Corn Balls Recipe: सूजी से बना हलवा और उपमा तो आपने कई बार खाया होगा, ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है। मगर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here