Leo Pre Record In UK: एक तरफ जहां शाहरुख खान की फिल्म जवान देश से लेकर विदेश तक में झंडे गाड़ने में लगी हुई है तो वहीं साउथ के सुपरस्टार थलपती विजय भी किसी से पीछे नहीं हैं। जवान के जबरदस्त शोर के बीच इस साउथ के सुपरस्टार की फिल्म लियो रिलीज से पहले ही विदेश में अपने झंडे गाड़ने में लगी हुई है। इस फिल्म ने प्री-बुकिंग में बड़े-बड़े स्टार को पीछे छोड़ दिया है।
थलपति विजय का स्टारडम (Leo Pre Record In UK)
जी हां साउथ के सुपरस्टार थलपती विजय का स्टारडम अलग ही बोलता है। उनकी जब भी कोई फिल्म रिलीज के कगार पर होती है तो फैंस जबरदस्त एक्साइटेड हो जाते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल थलपती की फिल्म लियो जल्द ही रिलीज होने वाली है। अक्टूबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने रिलीज से 42 दिन पर पहले ही प्री-बुकिंग में रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है।
लियो ने दिखाया अपना कमाल
दरअसल “लियो” ने यूके में रिलीज से 42 दिन पहले ही दस हजार टिकट बुक होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। इस बात से ही आप थलपति के स्टारडम और क्रेज का पता लगा सकते हैं। बेशक इस खबर से मेकर्स का दिन बन गया होगा कि 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म अभी से कमाई करने में लग गई है। बता दें कि इस मल्टी स्टारर फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं जिसके चलते बॉलीवुड के फैंस की भी इस फिल्म पर नजर है।
मल्टी स्टारर है फिल्म
लोग संजू बाबा का स्टाइल देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और जिस तरह से फिल्म विदेश में कारनामे कर रही है, ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही भारत में भी फिल्म का क्रेज देखने को मिलेगा। इस फिल्म में थलपति विजय, संजय दत्त के अलावा तृषा भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में गौतम वासुदेव मेनन, मिसकीन, अर्जुन,प्रिया आनंद और किरन राठौड़ भी नजर आने वाले हैं।