Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

HCA Film Awards 2023: ऑस्कर से पहले RRR ने रच दिया इतिहास, फिल्म के हाथ लगा इतना बड़ा अवार्ड

HCA Film Award 2023: एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म RRR ने क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स 2023 में तीन-तीन अवार्ड्स अपने नाम किए हैं। अवार्ड शो के दौरान फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli)  और एक्टर राम चरण (Ram Charan) मौजूद रहे। HCA Film Awards में बिखेर दिया जलवा साउथ फिल्म RRR ने […]

RRR
RRR wins HCA Film Award

HCA Film Award 2023: एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म RRR ने क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स 2023 में तीन-तीन अवार्ड्स अपने नाम किए हैं। अवार्ड शो के दौरान फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli)  और एक्टर राम चरण (Ram Charan) मौजूद रहे।

HCA Film Awards में बिखेर दिया जलवा

साउथ फिल्म RRR ने हॉलीवुड में क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स 2023 (HCA Film Awards 2023) में जलवा बिखेर दिया है। मूल रूप से इंडिया के साउथ में बनी इस फिल्म ने एक या दो नहीं बल्कि तीन कैटेगरी में अवार्डस (Awards) जीते हैं। फिल्म ने बेस्ट एक्शन, बेस्ट स्टंट्स और नाटू-नाटू (Natu Natu Song) के लिए बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड अपने नाम किया है।

Osacr के लिए भी हुई नॉमिनेट

फिल्म RRR को रिलीज हुए एक साल होने वाला है। एक साल बाद भी यह फिल्म बड़े-बड़े कीर्तिमान हासिल कर रही है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड (Hollywood) में भी इस फिल्म ने अब तक न जाने कितने अवार्ड्स (Awards) अपने नाम कर लिए हैं। इतना ही नहीं एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ऑस्कर (Oscar) के लिए भी नॉमिनेट किया गया है जो कि भारत के लिए गर्व की बात है।

ये भी पढ़ेंः अक्षय कुमार छोड़ देंगे अपनी नागरिकता, पहली बार दिया ट्रोलर्स को जवाब

हाथ लगे ये अवार्ड्स

अब इस कड़ी में इस फिल्म ने तीन और अवार्ड्स अपनी झोली में कर लिए हैं। ये अवार्ड्स हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स (HCA Film Awards 2023) में हासिल किए हैं। फिल्म ने बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग फॉर नाटू-नाटू जैसे तीन अवार्ड्स अपने नाम किए।

इन कैटिगेरी के लिए हुई थी नॉमिनेट

बता दें कि एचसीए फिल्म अवार्ड्स में यह फिल्म बेस्ट डायरेक्टर (Best Director), बेस्ट एक्शन फिल्म (Best Action Film), बेस्ट सॉन्ग (Best Song), बेस्ट स्टंट्स (Best Stunts), बेस्ट एडिटिंग (Best Editing) और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी (Best International Film Category) के लिए नॉमिनेट हुई थी। इन अवार्ड्स को लेने के लिए डायेरक्टर एसएस राजामौली और एक्टर राम चरण मौजूद थे। अवार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां देखिए वो वीडियोः

ये भी पढ़ेंःRam Charan Dance: राम चरण का ‘मैं खिलाड़ी’ गाने पर जबरदस्त डांस, गणेश आचार्य ने दिया पूरा साथ

अभी पढ़ें – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

First published on: Feb 25, 2023 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.