-विज्ञापन-

साउथ की एक्ट्रेस ने मारी शाहरुख खान की फिल्म ‘LION’ में एंट्री, पहली बार एक्टर संग करेंगी रोमांस

Tollywood News: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) को कौन नहीं जानता जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती है। वहीं अब एक्ट्रेस की एक फिल्म आने वाली है जिसे लेकर वो काफी समय से चर्चा में है। दरअसल, नयनतारा जल्द ही ‘काथु वकुला रेंडु कधल’ (Kaathu Vaakula Rendu Kadhal) में नजर आने वाली है जिसमें वो विजय सेतुपति (Vijay Sethupathy) के साथ दिखाई देंगी। इस फिल्म को विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने डायरेक्ट किया है जो कि  28 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पास काफी सारे प्रोजेक्ट में जिसमें वो नजर आने वाली है।

हाल ही में खबर है कि, नयनतारा हिंदी सिनेमा के किंग खान उर्फ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ दिखाई देंगी। आपको बता दें, डायरेक्टर एटली (Atlee) फिल्म लायन (Lion) से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे है और इसमें वो नयनतारा के साथ पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आ सकते है। खबरें तो ये भी है कि, इस हिंदी फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है जिसकी कई तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक्टर की जो फोटो वायरल हुई थी उसमें एक्टर को जंगली जानवर की तरह खूखार दिखाया गया है।

नयनतारा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां वो येलो क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।  रिपोर्ट के मुताबिक, जिस फिल्म का एटली निर्देशन कर रहे हैं, उसमें नयनतारा एक इन्वेस्टिगेटर ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान डबल रोल करते दिखेंगे। फिल्म में ‘फैमिली मैन’  में मनोज बायपेयी की वाइफ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया मणि (Priya Mani) भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है जिसमें वो एक मेजर रोल प्ले करेंगी।

इस फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस के अलावा कॉलीवुड के टॉप कॉमेडियन योगी बाबू (Yogi Babu) भी नजर आएंगे। इससे पहले वो शाहरुख के साथ चेन्नई एक्सप्रेस में एक छोटी भूमिका में दिखाई दिए थे।  इनके अलावा दंगल गर्ल से सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Suneel Grover) भी इस फिल्म में नजर आएंगे। वहीं अब देखना है कि, इस फिल्म को मेकर्स कब तक रिलीज करते है और शाहरुख-नयनतारा की जोड़ी को पर्दे पर कितना पसंद किया जाता है।

Latest

Don't miss

Anshula Kapoor And Rohan Thakkar: रोहन ठक्कर से साथ रिलेशनशिप पर अंशुला कपूर ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की रोमांटिक फोटो

Anshula Kapoor And Rohan Thakkar: डायरेक्टर बोनी कपूर की बेटी भलेही स्क्रीन पर नजर न आती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वे हमेशा एक्टिव...

Vijay Varma: ‘डार्लिंग्स’ के विजय वर्मा ने मचा दी सोशल मीडिया पर खलबली, खुद Urfi भी हो गईं उनकी मुरीद

Vijay Varma: 'डार्लिंग्स' फिल्म से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले विजय वर्मा इस वक्त खबरों में हैं। दरअसल उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक...

Akshay Kumar In Priyadarshan: एक बार फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, खुद डायरेक्टर ने कन्फर्म की अक्षय के साथ जोड़ी

Akshay Kumar In Priyadarshan: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे जल्द...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here