Mohanlal Mother Passes Away: साउथ के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल के घर में मातम पसर गया है. उनकी मां संथाकुमारी का 90 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया. यह फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों के लिए बहुत ही दुखद खबर है. बता दें कि काफी समय से उनकी तबियब खराब थी और उनका इलाज चल रहा था. जहां उन्होंने कोच्चि के एलामाक्कारा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर सामने आते ही साउथ इंडियन सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है.
काफी समय से चल रहा था इलाज
संथाकुमारी का इलाज काफी समय से चल रहा था. 90 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली. बीमारी के चलते वह अपने बेटे मोहनलाल के घर पर उनके साथ ही रहती थीं. जहां वह उनकी खूब देखभाल करते थे. बता दें कि अभिनेता के पिता विश्वनाथन नायर का देहांत 2005 में हो गया था. उनके बड़े भाई प्यारेलाल का निधन साल 2000 में हार्ट अटैक के चलते हो गया था. बढ़ती उम्र के चलते मां को कई स्वास्थ्य दिक्कतें हो गई थीं. उनकी तबियत लगातार खराब होती जा रही थी.
---विज्ञापन---
माता-पिता के नाम पर रखा है फाउंडेशन का नाम
मोहनलाल की एक चैरिटी फाउंडेशन भी है, जहां उन्होंने इस फाउंडेशन का नाम 'विश्वशांति फाउंडेशन' रखा है. बता दें कि यह नाम उन्होंने अपने माता-पिता के नाम को जोड़कर रखा है. यह दिखाता है कि उनका अपने माता-पिता के प्रति कितना सम्मान और प्यार है. एक्टर की मां के निधन की खबर के बाद उनके फैंस शोक में डूब गए हैं. फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है.
---विज्ञापन---
लाइमलाइट से दूर रहीं एक्टर की मां
साउथ के दिग्गज अभिनेता की मां को सादा जीवन पसंद था और यही कारण था कि वह कभी लाइमलाइट में नहीं रहीं. मोहनलाल और उनकी मां के बीच का गहरा और खास रिश्ता उनके फैंस अच्छे से समझते हैं.