South Horror Thriller Movie: साउथ इंडियन सिनेमा अपनी बेहतरीन कहानियों के लिए जाना जाता है. साल 2011 में आई फिल्म 'कंचना' (Kanchana) की कहानी तो इतनी जबरदस्त थी कि इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. यह एक बेहतरीन थ्रिलर हॉरर फिल्म है. इस फिल्म ने जिस तरह से इतिहास रचा, वह आज भी मिसाल बना हुआ है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ सुपरहिट ही नहीं हुई, बल्कि इसने 'हॉरर-कॉमेडी' जॉनर को लेकर ऑडियंस के मन में एक अलग ख्याल भी सेट कर दिया.
7 करोड़ का बजट और 108 करोड़ की कमाई
फिल्म 'कंचना' की बॉक्स ऑफिस पर सफलता ने सभी को हैरान कर दिया था. बहुत कम बजट होने के बाद भी फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और राघव लॉरेंस की दमदार एक्टिंग ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने 7 करोड़ के बजट में करीब 108 करोड़ रूपये का जबरदस्त कलेक्शन किया.
---विज्ञापन---
एक अनोखी और डरावनी कहानी
फिल्म की कहानी 'राघवा' नाम के एक डरपोक युवक के आस- पास ही घूमती नजर आती है. इस शख्स को अंधेरे और भूतों से काफी डर लगता है. कहानी में असली मोड़ तो तब आता है, जब उसके शरीर में तीन आत्माएं प्रवेश कर जाती हैं. वहीं इन तीन में से एक 'कंचना' नाम की ट्रांसजेंडर महिला की आत्मा होती है. वह आत्मा अपनी मौत का बदला लेना चाहती है. आपको फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा.
---विज्ञापन---
राघव लॉरेंस की दमदार एक्टिंग
2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसके जबरदस्त दृश्यों के साथ ही राघव लॉरेंस खुद भी थे. उन्होंने न केवल फिल्म का निर्देशन किया, बल्कि लीड रोल में भी नजर आए. एक डरे हुए इंसान से लेकर एक प्रतिशोधी आत्मा के रूप में उनका ट्रांजिशन वाकई काबिल-ए-तारीफ था. उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने इस फिल्म को एक नई ऊंचाई दी और इसे घर-घर में मशहूर बना दिया.
बॉलीवुड रीमेक और कल्ट स्टेटस
'कंचना' की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि साल 2020 में इसका बॉलीवुड रीमेक 'लक्ष्मी' के नाम से बना. जहां इस रीमेक में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे. हालांकि ओरिजिनल फिल्म 'कंचना' का जादू आज भी बेजोड़ माना जाता है. इस फिल्म ने साउथ में 'मुनि' फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाया और इसके बाद इसके कई और पार्ट्स भी रिलीज हुए.