शिवकार्तिकेयन की ‘डॉन’ का ट्रेलर आउट, जल्द देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Tollywood News: साउथ के जाने माने एक्टर शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता हैं और अब एक्टर की फिल्म ‘डॉन’ (Don) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल अब खबर आ रही है कि, ये फिल्म सिनेमाघरों में 13 मई को रिलीज होगी। वहीं अब शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘डॉन’ का ट्रेलर (Don Trailer Out) आउट हो गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म डॉन का ट्रेलर काफी दिलचस्प है जिसमें जबरदस्त एक्शन, प्यार, रोमांस देखने को मिल रहा है। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में ये फिल्म देखना का क्रेज नजर आ रहा है। इस ट्रेलर को लोग बार-बार देख रहे है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, इस फिल्म को नवोदित सिबी चक्रवर्ती डायरेक्ट कर रहे हैं। डॉन में शिवकार्तिकेयन के साथ प्रियंका अरुल मोहन (Priyanka Mohan) अहम रोल में नजर आएंगी।

और पढ़िए केजीएफ-3 में होगी इस खुखांर विलेन की एंट्री, यश को देंगे जबरदस्त टक्कर

- विज्ञापन -

 

 

 

इस फिल्म में संगीत अनिरुद्ध (Anirudh) दे रहे हैं जो कि सातवीं बार शिवकार्तिकेयन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिसे लेकर वो काफी उत्साहित है। फिल्म की बात करें तो वो शिवकार्तिकेयन इस फिल्म में युवा कॉलेज छात्र की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। डॉन का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस कर रही है और शिवकार्तिकेयन के होम बैनर एसके प्रोडक्शंस इस फिल्म के सह-निर्मित है।

वहीं शिवकार्तिकेयन की बात करें तो वो साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर है जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। साउथ में शिवकार्तिकेयन की साउथ में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जिनके स्टाइल को लोग कॉपी करते हैं। शिवकार्तिकेयन आखिरी बार डॉक्टर में प्रियंका के साथ नजर आए थे जिसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था। वहीं अब देखना है कि, इस फिल्म में उनको कितना पसंद किया जाता है।

 

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

Don't miss

ZHZB BO Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उड़ाया गर्दा, 7वें दिन किया इतना कलेक्शन

ZHZB BO Collection Day 7: अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर...

NoiseFit Fuse Smartwatch: 1.38 इंच डिस्प्ले के साथ नॉइज ने पेश किया दमदार स्मार्ट वॉच, कीमत महज 1,499 रुपये

NoiseFit Fuse Smartwatch Launch Price In India: नॉइज ने भारत में एक बाद एक धांसू स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही है। कंपनी ने 7...

Onion Raita Recipe: लू और गर्मी को दूर कर शरीर में ठंडक घोल देगा प्याज का रायता, आसान है रेसिपी

Onion Raita Recipe In Hindi: जून के महीने में तेज लू के कहर से बचाने के लिए प्याज का रायता (Onion Raita) बहुत काम...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version