-विज्ञापन-

श्रुति हासन ने ब्लैक साड़ी में दिखाई कातिलाना अदाएं, एक्ट्रेस का लुक देख फैंस के छूटे पसीने

Tollywood News: श्रुति हासन  (Shruti Haasan)अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं कतराती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी और अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका संग तस्वीरें शेयर करती रहती है। इस वक्त वो “गुवाहाटी में है जहां से उन्होंने अपनी कुछ फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि, एक्ट्रेस ने साड़ी पहन रखी है और वो पोज देती हुई नजर आ रही है। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में, “गुवाहाटी में एक शाम”।

एक्ट्रेस श्रुति हासन  (Shruti Haasan Black Saree) ने गोल्डन एम्बेलिश वाली ब्लैक साड़ी है और इस फोटो में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ एकट्रेस ने झुमके और चूड़ियां पहनी है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा करने के लिए हेडबैंड भी लगाया है। एक्ट्रेस का मेकअप भी बहुत ही सिंपल किया गया है जो उनपर जच रहा है। श्रुति हासन की  फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है और उनकी फोटो पर खूब प्यार बरसा रहे है। एक्ट्रेस हर लुक में एक दम परफेक्ट लग रही है और उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं।

आपको बता दें, श्रुति हासन (Shruti Haasan) जल्द ही प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ सुपरस्टार प्रभास भी होंगे। सालार को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है और इस फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन के साथ-साथ जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी और ईश्वरी राव भी अहम रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि, ये फिल्म 2023 में  रिलीज होगी। 

इसी के साथ वो  मेगास्टार ‘चिरंजीवी’  (Shruti Haasan)की फिल्म ‘मेगा 154’ (Film Mega 154) में भी नजर आएंगी। फिल्म ‘मेगा 154’ का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर मैत्री मूवी मेकर के बैनर तले किया जा रहा है। इतना ही नहीं श्रुति हासन  बालकृष्ण की NBK107 में भी नजर आएंगी जिससे ये कह सकते है कि, वो इस साल कई सुपरहिट फिल्में देने के लिए तैयार है।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here