फिल्म ‘गॉडफादर’ में सत्य देव की एंट्री, ट्वीट कर चिरंजीवी का जताया आभार

Tollywood News: फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई हैं जिसका फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है। मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की ‘गॉडफादर’ में पहली बार उनके साथ सलमान खान (Salman Khan) नजर आने वाले हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खबर है कि एक्टर सत्य देव (Satyadev) ने भी मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म में एक्शन करते दिखेंगे जिनका उन्होंने स्वागत किया है।

सत्य देव ने चिरंजीवी के साथ एक फोटो शेयर की है और इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने खुशी जताई हैं। सत्य देव ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप मेरे जैसे कई लोगों के लिए एक शिक्षक हैं। एक फैन के तौर पर आपका नाम मेरे दिमाग में काफी समय से था और आज मुझे कुछ समय के लिए आपके साथ आचार्य के रूप में काम करने का मौका मिला। । मुझे आपकी कड़ी मेहनत और अनुशासन से सीखने का अवसर मिला।”

इस पर चिरंजीवी ने जवाब दिया, “मैं आपको #आचार्य में एक छोटी भूमिका में देखकर खुश हूं। मुझे आपको फिल्म #गॉडफादर में देखकर गर्व हो रहा हैं। इसी के साथ लिखा आप पर गर्व है। भगवान भला करें। फिल्म ‘गॉडफादर’ मेगास्टार चिरंजीवी की 153वीं फिल्म है जिसको मोहन राजा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान टॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं साथ ही नयनतारा भी फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आएंगी जबकि पुरी जगन्नाथ कैमियो करते दिखेंगे।

चिरंजीवी की इस फिल्म को कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे है जो कि मलयालम फिल्म लूसीफर का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में चिरंजीवी और सलमान खान एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे जो कि पहली बार एक साथ सक्रीन शेयर करेंगे। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना तहलका मचाती है।

Don't miss

Phone (1) की तुलना में Nothing Phone (2) में होगा बड़ा डिस्प्ले, जानें लॉन्चिंग डेट

Nothing Phone 2 Display Size Revealed: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग...

Sara Ali Khan: जब 1600 रु के तौलिए को लेकर सारा अली खान ने मां अमृता को लगा दी थी डांट, शो पर खुल...

Sara Ali Khan: विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर सुर्खियों में...

Sahila Chaddha: सुपरहिट फिल्मों के बाद भी इंडस्ट्री से गायब हो गई सलमान की ये को-एक्ट्रेस, अब कर रही हैं ये काम

Unknown Facts Of Sahila Chaddha: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं, जो कई बड़ी फिल्मों तो नजर आए, लेकिन अब गुमनामी की जिंदगी जी...

6.74 इंच डिस्प्ले, 6GB रैम के साथ Realme C53 लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

Realme C53 Launch: रियलमी ने हाल ही में Realme C53 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया था। अब, इस फोन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version