---विज्ञापन---

संजय दत्त की बेटी इकरा नहीं देखेंगी पापा की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’, एक्टर ने बताई वजह

Tollywood News: साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter-2) का इंतजार आज खत्म हो गया हैं। इस फिल्म ने पर्दे पर आते ही सिनेमाघरों में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म में जहां साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) रॉकी भाई का रोल कर रहे हैं तो हिंदी के सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay […]

Tollywood News: साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter-2) का इंतजार आज खत्म हो गया हैं। इस फिल्म ने पर्दे पर आते ही सिनेमाघरों में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म में जहां साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) रॉकी भाई का रोल कर रहे हैं तो हिंदी के सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) विलेन अधीरा का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म का एक-एक सीन, एक-एक डायलॉग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इतना ही नहीं फिल्म के क्लाइमेक्स को भी काफी पसंद किया जा रहा हैं। इस फिल्म को लेकर संजय दत्त ने अपने इंटरव्यू में कई बातें की है लेकिन जो अब उन्होंने कहा है वो चर्चा में आ गया हैं। फिल्म ‘केजीएफ 2’ को लेकर संजय दत्त ने बताया है कि उनकी बेटी ‘इकरा’ (Iqra Dutt) इस फिल्म को नहीं देखने वाली है।

संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘केजीएफ 2’ और अपनी बेटी इकरा को लेकर बात करते हुए कहा है, ‘इकरा ऐसी फिल्में नहीं देखती है, जहां मेरा किरदार मर जाता है। हर बार जब मैं फिल्म साइन करता हूं तो उसका पहला सवाल होता है कि क्या आप फिल्म में मरने वाले हैं? अगर ऐसा होता है कि वो फिल्म छोड़ देती है।’ संजय दत्त ने अपने बेटे शहरान दत्त (Shahraan Dutt) को लेकर बताया है, ‘मुझे पता चला है कि वो इस फिल्म को लेकर अपने दोस्तों के बीच खूब बातें कर रहा है और वो इस फिल्म को देखने वाले है।आपको जानकार हैरानी होगी की, अपने कैंसर के इलाज के दौरान संजय दत्त ने केजीएफ 2 के क्लाइमेक्स सीन (Climax Scene) को फिल्माया था।

एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘हां ये मेरे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिए भी चुनौती थी। मेरा तभी कीमो के सेशंस चल रहे थे। जब मैंने क्लाइमेक्स के लिए शूटिंग शुरू की थी, तब मैं कैंसर से पूरी तरह नहीं उबरा था। आप तब ऐसी चीजें कर पाते हैं, जब आपके जीवन में रॉक-सॉलिड सपोर्ट सिस्टम हो।’ आगे कहा कि, ‘मेरे परिवार की ताकत और मेरे जुनून ने मुझे एक्टिंग में वापस लाने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया। मेरी परवरिश कभी ना हार मानने वाले मोटिवेशन के साथ हुई है। इसी वजह और भगवान की कृपा से मैं आज कैंसर से अपनी जंग जीत कर इस जीवन में फिर से वापस आ गया हूं।

बता दें, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को आज वर्ल्डवाइड 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज कर दिया गया है। केजीएफ-2 की रिलीज के पहले दिन केजीएफ-3 सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। वहीं फिल्म के आखिरी में केजीएफ फ्रैंचाइज़ी के निर्माताओं ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के पोस्ट क्रेडिट में केजीएफ के तीसरे भाग के संकेत दिए हैं। केजीएफ- 2 में यश एक योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो गरीबों के लिए किसी मसीहा है और इस फिल्म में ‘यश’ (Yash) के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रामचंद्र राजू भी अहम रोल अदा कर रहे है।

First published on: Apr 14, 2022 08:04 AM