-विज्ञापन-

संजय दत्त ने कैंसर के समय शूट किया था केजीएफ-2 का क्लाइमेक्स सीन, परिवार को बताया सबसे बड़ी ताकत

Tollywood News: फैंस के बीच साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफः चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इस फिल्म का पहला पार्ट दर्शको को खूब पसंद आया था जिसके बाद से इस फिल्म की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर इस लेवल तक थी कि लोगों ने यश के लुक को ना जाने कितने लोगों ने कॉपी किया था। वहीं केजीएफ चैप्टर-2 फिल्म में अधीरा (Adheera) का किरदार लोगों के छाया हुआ है और अब संजय दत्त (Sanjay Dutt) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल, अपने एक इंटरव्यू में अपने उस समय को याद किया जब वो कैंसर से पीड़ित थे। आपको जानकार हैरानी होगी की, अपने कैंसर के इलाज के दौरान संजय दत्त ने केजीएफ 2 के क्लाइमेक्स सीन (Climax Scene) को फिल्माया था।

एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘हां ये मेरे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिए भी चुनौती थी। मेरा तभी कीमो के सेशंस चल रहे थे। जब मैंने क्लाइमेक्स के लिए शूटिंग शुरू की थी, तब मैं कैंसर से पूरी तरह नहीं उबरा था। आप तब ऐसी चीजें कर पाते हैं, जब आपके जीवन में रॉक-सॉलिड सपोर्ट सिस्टम हो।’ आगे कहा कि, ‘मेरे परिवार की ताकत और मेरे जुनून ने मुझे एक्टिंग में वापस लाने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया। मेरी परवरिश कभी ना हार मानने वाले मोटिवेशन के साथ हुई है। इसी वजह और भगवान की कृपा से मैं आज कैंसर से अपनी जंग जीत कर इस जीवन में फिर से वापस आ गया हूं।

संजय दत्त ने ये भी कहा कि, ‘निर्माताओं ने मुझे सुझाव दिया था कि मैं इस फिल्म को ग्रीन पर्दे पर शूट करूं, लेकिन एक एक्टर के रूप में मेरे लिए इस फिल्म की शूटिंग काफी महत्वपूर्ण थी।’ बता दें, फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय की सेहत का ध्यान रखते हुए मेकर्स ने संजय दत्त को बॉडी डबल की मदद लेने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने बिना बॉडी डबल के पूरे सीन को खुद ही शूट किया।

फिल्म केजीएफ 2 में संजय दत्त मुख्य विलेन अधीरा का किरदार निभा रहे हैं, जहां वो केजीएफ को हासिल करने के लिए रॉकी भाई यानी की यश से जबरदस्त फाइट करते हुए नजर आएंगी। केजीएफ चैप्टर 2 में कन्नड़ स्टार यश, संजय दत्त, रवीना टंडन के साथ एक्ट्रेस श्री निधि शेट्टी भी मुख्य रोल में नजर आने वाली हैं और ये फिल्म कल यानी की 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Latest

Don't miss

IPL 2023 Opening Ceremony: तमन्ना और रश्मिका ने लगा दी आग, तो अरिजीत ने लूटी महफिल, यहां देखे IPL की ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 Opening Ceremony:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार हुई। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल की...

The Family Man 3: फैमिली मैन 3 के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट!

The Family Man 3: वेटरन एक्टर मनोज बाजपेयी की ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो इसमें द फैमिली मैन का नाम...

Citadel Trailer: ‘सिटाडेल’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अंदाज देख फैंस बोले-ये वेब सीरीज तो बवाल…….

Citadel Trailer: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अभिनेत्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here