Tollywood News: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं जिनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड में भी हैं। सामंथा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहती हैं। नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस कई वजहों से खुर्खियों में आ गई है जिसके लिए उनको लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु अपने ट्विटर अकाउंट (Samantha Video Viral) पर अपने किरदार खतीजा और हाल ही में आई फिल्म ‘काथु वकुला रेंदु कधल’ (Kaathu Vaakula Rendu Kadhal) के जबरदस्त होने के बारे में फैंस को एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘ उन्हें जो प्यार और समर्थन मिल रहा है, उसके लिए ये दुनिया उनके लिए मायने रखती है। वीडियो को शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन भी लिखा। एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘रेड हार्ट फ्रॉम कश्मीर #KaathuvaakulaRenduKaadhal।”
♥️ from Kashmir #KaathuvaakulaRenduKaadhal pic.twitter.com/ty3bxJ8Gpq
- विज्ञापन -— Samantha (@Samanthaprabhu2) April 30, 2022
बता दें, सामंथा इस समय कश्मीर में हैं, विजय देवरकोंडा के साथ अपनी अगली रोमांटिक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसका नाम VD11 रखा गया है। फिल्म की बात करें तो, विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर ये फिल्म एक रोमांटिक कश्मीर बेस्ड स्टोरी है। जिसमें फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। जबकि एक्ट्रेस एक कश्मीरी महिला के किरदार में हैं। वहीं इस फिल्म को शिव निर्वाण डायरेक्ट कर रहे हैं।
सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द फिल्म ‘यशोदा’ (Yashoda) में नजर आने वाली हैं जिसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इसी के साथ एक्ट्रेस शाकुंतलम (Shaakuntalam) में भी नजर आएंगी। वहीं सामंथा बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली है और उनकी पहली फिल्म वरुण धवन के साथ होगी जिसके सिलसिले में वो मुंबई भी आ चुकी हैं।