TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

तलाक के 4 साल बाद सामंथा ने हटाया नागा के नाम का टैटू? वीडियो में खुल गया राज

सामंथा रुथ प्रभु के तलाक को 4 साल बीत गए हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने नागा चैतन्य के नाम का टैटू अपने शशीर से हटा दिया है। आइए जानते हैं क्या है असलियत...

Samantha Ruth Prabhu instagram
एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में अपनी नई पहल ‘नथिंग टू हाइड’ की अनाउंसमेंट की है। लेकिन इस अनाउंसमेंट से ज्यादा चर्चा में उनके पीठ पर बना हुआ उनके एक्स हसबैंड का टैटू गायब होना बना हुआ है। दसअसल एक्ट्रेस का एक वीडियो इस दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनमे उनके पीठ पर कोई भी टैटू नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि जो उन्होंने टैटू बनवा रखा था वह उनकी डेब्यू फिल्म ‘ये माया चेसावे’ का प्रतीक था, जिसने उन्हें एक्स पति नागा चैतन्य मिलवाया था। तलाक को लगभग चार साल हो चुके हैं और फैंस मान रहे हैं कि सामंथा ने अब यह टैटू हटवा लिया है, जिससे उनके रिश्ते के खत्म होने का एक और सबूत सामने आ गया है।

सामंथा का वायरल वीडियो

सामंथा रूथ प्रभु ने ‘नथिंग टू हाइड’ के अनाउंस करते हुए एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जहां उनकी प्रोफेशनल एनाउंसमेंट पर ध्यान दिया जाना था, वहीं फैंस की नजरें कुछ और ढूंढ़ रही थीं। वीडियो में सामंथा कैमरे की ओर आती हैं और 'कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं' लिखती हैं। जैसे ही वह पलटती हैं, फैंस ने गौर किया कि उनकी पीठ पर बना YMC टैटू अब दिखाई नहीं दे रहा। यह वही टैटू था जो उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'ये माया चेसावे' के नाम पर बनवाया था।  वहीं फिल्म जिससे उन्हें नागा चैतन्य से पहली बार मिलने का मौका मिला था।  

क्या टैटू वाकई एक्ट्रेस ने हटाया टैटू?

एक फैन ने कमेंट किया, “सामंथा ने अपना YMC टैटू हटवा लिया है।” जबकि दूसरे ने लिखा, “मुझे कोई टैटू नहीं दिख रहा।” हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह केवल एक ब्रांडिंग कैंपेन होने के कारण टैटू को मेकअप या एडिटिंग से छुपाया गया हो सकता है। बता दें कि इससे पहले मई 2025 में, Reddit यूजर्स ने नोट किया था कि सामंथा की कलाई पर बना एक और टैटू फीक पड़ता दिख रहा था। यह टैटू नागा चैतन्य के साथ उनका मैचिंग टैटू था जिसका मतलब था ‘Create your own reality’     यह भी पढ़ें:  मशहूर डायरेक्टर Manish Gupta के खिलाफ केस दर्ज, ड्राइवर पर चाकू से हमला करने का लगा आरोप

कैसे हुई थी सामंथा और नागा की मुलाकात?

सामंथा और नागा चैतन्य की मुलाकात 2010 में फिल्म 'ये माया चेसावे' के दौरान हुई थी। बाद में दोनों ने डेटिंग शुरू की साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली थी।  इस फिल्म को उनके रिश्ते की शुरुआत का प्रतीक माना जाता रहा है। हालांकि, 2020 में दोनों अलग हो गए और 2021 में तलाक हो गया। लेकिन रही बात टैटू हटवाने की तो इस बात पर एक्ट्रेस खुद कर चुकी हैं। अप्रैल 2022 में एक Ask Me Anything सेशन के दौरान जब एक फैन ने उनसे टैटू के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था, “अपने छोटे से खुद को मैं सिर्फ एक बात कहूंगी, कभी टैटू मत बनवाना। कभी नहीं। कभी नहीं।” यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor बनेंगी लावणी क्वीन! ‘छावा’ डायरेक्टर की अगली फिल्म में निभाएंगी ऐतिहासिक किरदार

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.