RRR Award: ‘आरआरआर’ (RRR) फिल्म 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। तब से लेकर अब तक इस फिल्म का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके है और अब एक बार फिर इस फिल्म को सम्मानित किया गया, जिसे लेकर फैंस राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कहा जा रहा है कि आरआरआर ने एक साथ विदेश में तीन अवॉर्ड हासिल किए है।
एक साथ जीते 3 अवॉर्ड्स
‘आरआरआर’ (RRR) फिल्म को एस.एस.राजामौली (S.S.Rajamouli) ने डायरेक्ट किया जो विदेशों में भी छा रही है। अब जानकारी मिल रही है कि, फिल्म ने फिलाडेल्फिया फिल्म क्रिटिक्स सर्कल वार्षिक पुरस्कार (Philadelphia Film Critics Circle Annual Awards) में तीन अवॉर्ड्स जीते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आरआरआर’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म, सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी और सर्वश्रेष्ठ स्कोर/साउंडट्रैक में तीन अवॉर्ड जीते हैं, जो आज से पहले किसी भी फिल्म ने हासिल नहीं किए। इतना ही नहीं इस फिल्म ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की।
Thank you @PhilaFCC for awarding us with 3 Trophies 🏆🏆🏆!! 🤩❤ #RRRForOscars #RRRMovie pic.twitter.com/hK41MdHzC0
— RRR Movie (@RRRMovie) December 19, 2022
लिखा ये खास ट्वीट
‘आरआरआर’ (RRR) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें लिखा कि, ‘3 ट्राफियां #RRRForOscars #RRRMovie के साथ हमें पुरस्कार देने के लिए धन्यवाद @PhilaFCC’ कई फैंस ने ‘आरआरआर’ टीम को बधाई दी। इस ट्वीट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं साथ ही गर्व भी महसूस कर रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो।’ ऐसे हजारों फैंस हैं जो एक्टर पर ट्वीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
किया इतने करोड़ का कारोबार
‘आरआरआर’ (RRR) 1920 के दशक में कॉन्सेप्ट पर बनी ऐतिहासिक फिल्म है, जो अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी अहम रोल में नजर आए थे।’आरआरआर’ ने हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयामल के साथ-साथ कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया था इस फिल्म के बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं। वहीं अब देखना है कि फिल्म का दूसरा पार्ट कब तक आता है।