TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

रॉकिंग स्टार यश जीते हैं आलीशान जिंदगी, करोड़ों में है एक्टर की संपत्ति

Tollywood News: कन्नड़ फिल्म केजीएफ-2 (KGF-2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। इस फिल्म के पहले पार्ट के बाद से ही यश की पॉपुलैरिटी पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई जिसके बाद वो एक बड़े सितारे बनकर उभरे। अपने 14 साल के फिल्मी करियर […]

Tollywood News: कन्नड़ फिल्म केजीएफ-2 (KGF-2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। इस फिल्म के पहले पार्ट के बाद से ही यश की पॉपुलैरिटी पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई जिसके बाद वो एक बड़े सितारे बनकर उभरे। अपने 14 साल के फिल्मी करियर में यश ने 11 हिट फिल्में दी हैं। यश आज एक बहुत लग्जरी लाइफ जीते हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। सुपरस्टार यश (Yash Born) का जन्म कर्नाटक के बूवनहल्ली गांव में 8 जनवरी 1986 को हुआ था। यश का असली नाम नवीन कुमार गौडा है। यश के पिता अरुण कुमार कर्नाटक सड़क परिवहन निगम में बस ड्राइवर थे। यश ने महाजन एजुकेशन सोसाइटी से प्री यूनिवर्सिटी कोर्स करके अपनी पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद वो 'बेनाका नाटक मंडली' में शामिल हो गए जिसके बाद यश के एक्टिंग करियर की शुरुआत हो गई। साल 2004 में कन्नड़ टीवी सीरियल 'नंदा गोकुल' में एक्टिंग करके इंडस्ट्री में एंट्री की। उसके बाद कई सारे सीरियल्स में काम किया। बाद में साल 2007 में यश की पहली कन्नड़ फिल्म 'जम्बडा हूदगी' रिलीज हुई। इस फिल्म में उनका सेकेंड लीड रोल था। लेकिन 2008 में कन्नड़ फिल्म 'मोगिना मनासु' में यश ने लीड रोल निभाया। उसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए, जो सुपरहिट हुई। यश ने साल 2021 में बेंगलुरु में शानदार घर (Yash Home) खरीदा था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस घर की बात करें तो ये घर काफी बड़ा है जिसमें हर छोटी-बड़ी हर चीज का ध्यान रखा गया है। बच्चों के घूमने, चलने फिरने के लिए स्पेस के साथ साथ स्टाइल से डिजाइन किया गया है। यश का बंगला काफी शानदार है। बंगले में एक बड़ा ड्राइंग रूम (Drawing Room) है जिसमें नीले कलर का सोफा रखा हुआ है साथ ही मेहमानों के आने और उनके आराम की भी खासा व्यवस्था की गई हैं। यश का ये आलीशान घर बेंगलुरु के Prestige Golf Apartments में है जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। घर में सजावट भी अलग-अलग तरह से की गई है जिसे सिर्फ बार-बार देखने का मन करता है। यश और राधिका का बेडरुम (Bedroom) भी काफी बड़ा है जिसमें यश और राधिका की फोटो लगी हुई हैं। इस रूम में राधिका की पसंद की चीजें रखी गई है जिसमें अलग-अलग तरह की फैंसी लाइट भी लगी हुई है। यश और राधिका के घर का किचन (Kitchen) भी काफी बड़ा में जिसमें खाना बनाने वाले कुक के लिए खास वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई है जिससे उनको खाना बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो। यश के घर में एक खास पूजा मंदिर (Pooja Mandir) है जिसमें यश ने भगवान गणपति को रखा है जिसकी वो पूजा करते है। ये मंदिर काफी बड़ा और बेहद ही खूबसूरत है जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती है। यश की पत्नी राधिक को भी कई दफा बच्चों के साथ पूजा करते हुए देखा गया है। यश के घर में ईट की दीवारों की जगह शीशे का इस्तेमाल भी काफी किया गया है जिससे रोशनी और हवा घर में आती रहे और परिवार में रहने वाले किसी भी सदस्य को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। यश के घर में जो सीढ़ियां बनाई है वो काफी डिजाइन वाली है साथ ही इसमें व्हाइट कलर के पत्थर लगाए गए है साथ ही स्पोर्ट के लिए की भी व्यवस्था की गई है जिससे की किसी को भी उतरने में परेशानी नहीं हो। यश के घर में जिम (GYM) भी है। यश को फिट रहना पसंद है इसलिए वो हर रोज कुछ देर के लिए जिम करते है जो कि उनकी पर्सनैलिटी से साफ झलकता हैं। रॉकी भाई यश के घर में बड़ा गार्डन (Garden) है जिसमें वो रोज जाते है और बैठकर हैं। इस गार्डन में अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए है जिसमें यश पौधों को पानी देते है और उनका ख्याल भी रखते हैं। यश ने अपने बच्चों के खेलने के लिए प्ले क्लब (Play Club) भी बनाया है जिसमें वो अपने बच्चों संग समय बिताते है और उनके साथ खेलते है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। यश के कार कलेक्शन (Car Collection) की बात करें तो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को मैच करती गाड़ियों का उनके पास बेहतरीन कलेक्शन है। यश के पास एक करोड़ की ऑडी क्यू 7 और लगभग 80 लाख की रेंज रोवर, 70 लाख की बीएमडब्ल्यू कार हैं। इतना ही नहीं यश के पास 40 लाख की पजेरो स्पोर्ट्स, मर्सिडीज बेंज डीएलएस (85 लाख रुपये) और मर्सिडीज बेंज जीएलसी (78 लाख रुपये) जैसी महंगी कारें भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यश लगभग 50 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी संपत्ति साल दर साल बढ़ रही है। फिल्म 'KGF' के बाद वो दुनियाभर में मशहूर हो गए हैं। फिल्मों के साथ-साथ यश विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले साउथ अभिनेताओं में शामिल हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एस.एस राजामौली ने इस बात का खुलासा किया था कि, यश के पिता अभी भी बस चलाते हैं। उन्होंने बताया था कि, “मैं इस बात से हैरान हूं कि यश के पिता एक बस ड्राइवर हैं। मेरे लिए, यश से ज्यादा उनके पिता एक बड़े स्टार हैं।” बता दें, हाल ही में यश की फिल्म केजीएफ-2 रिलीज हुई है जिसने हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कारोबार किया है। इस फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है कि ये फिल्म लगातार इतिहास रच रही है। इस फिल्म का एक-एक डायलॉग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। अभी भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिल रही हैं।  केजीएफ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के तीसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया गया है जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइडेट हैं। यश आज एक बड़े स्टार है और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस लंबे समय तक उनका इंतजार करते है। वो भले ही आज बड़े स्टार बन गए हो लेकिन उनकी सादगी और स्वाभाव लोगों के दिलों में बसता हैं और यहीं वजह हैं कि, यश आज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं।      

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.