-विज्ञापन-

RC15: राम चरण की फिल्म के सेट पर अचानक पहुंची पुलिस, फिर हुआ ऐसा…

Tollywood News: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ‘राम चरण’ (Ram Charan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने एक हजार करोड़ के आकंड़े को पार कर लिया है। हाल ही में इस फिल्म की सफलता पर फिल्म मेकर्स ने जमकर पार्टी की जिसमें राम चरण समेत सभी सितारों ने भी शिरकत की। वहीं अब राम चरण अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों में लग गए हैं जिसका नाम ‘आरसी15’ (RC-15) है जिसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, राम चरण ने पंजाब में एक नए शेड्यूल की शूटिंग #RC-15 Shooting Punjab शुरू कर दी है जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस दौरान एक्टर को पंजाब पुलिस के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए देखा गया जहां उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आया। आप देख सकते है कि, राम चरण ब्लैक लुक में नजर आ रहे है और उन्होंने जूते पहने हुए है। इन फोटो के वायरल होते ही फैंस में राम चरण को फिर से पर्दे पर देखने का क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।

आरसी 15 को दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं और पेट्टा फेम कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है। इतना ही नहीं ये भी खबर है कि, इस फिल्म राम चरण डबल रोल अदा करेंगे। एक रोल में राम चरण पुलिस ऑफिसर बनेंगे और दूसरे में वो एक स्टूडेंट का रोल करने वाले हैं। फिल्म में राम चरण के अपोजिट लीड रोल में अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आने वाली है।

आपको बता दें, राम चरण की ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज फिल्म होगी फिलहाल इस फिल्म की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कुछ दिन पहले ‘आरसी15’ के सेट से एक फोटो लीक हुई थी जिसमें एक्टर एक गांव के शख्स के रूप में नजर आए। इस लुक में एक्टर को काफी पसंद किया गया। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म और इसमें राम चरण का किरदार लोगों को कितना पसंद आता है। इसी के साथ राम चरण फिल्म ‘आचार्य’ में भी नजर आएंगे जिसमें एक्टर के साथ मेगास्टार चिरंजीवी और पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आएंगी।

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here