'भल्लालदेव' का बड़ा बयान
राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मौजूद समय में हमारी फिल्में अच्छा प्रदर्शन जरूर कर रही हैं, लेकिन पांच साल पहले ऐसा माहौल था कि, लोग साउथ फिल्मों का मजाक उड़ाया करते थे।' इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि, 'लोग बोलते थे कि ये साउथ फिल्म है, इसे कौन देखा है, ऐसे में अब आप और हम सब इस बात के गवाह की किस तरह से साउथ फिल्में रन कर रही हैं।' इस बयान के बाद कई फैंस इस बात पर सहमती जता रहे हैं। और पढ़िए –Prabhas-Kriti Wedding: कृति सेनन ने प्रभास संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, जानें कब रचाएंगी शादी!एक साथ दिखे सितारे
राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की बात पर कई यूजर्स भी रिएक्शन दिए है। पहले साउथ सिनेमा को इतना बढ़ावा नहीं मिलता था लेकिन अब सिनेमा जगत के तमाम दक्षिण सिनेमा का समर्थन कर रहे हैं। इतना ही नहीं सभी सितारे एक साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं। हाल ही में सलमान खान फिल्म 'गॉडफादर' में चिंरजीवी संग नजर आए। इतने बड़े सितारों का साथ में काम करना फैंस को भी पसंद आ रहा है। इसी के साथ कई सितारों ने सिनेमा को एक बतया है। और पढ़िए –Vikram Bhatt: सामंथा रुथ प्रभु के बाद विक्रम भट्ट ने की अपनी बीमारी पर बात, कहा- '18 सालों से जूझ रहा हूं'एक्टर का वर्कफ्रंट
राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) को लेकर खबर आई थी कि वो पिता बनने जा रहे हैं लेकिन बाद में उन्होंने इन बातों को अफवाह बताया है। वहीं राणा के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो वेब सीरीज राणा नायडू में नजर आएंगे। इस सीरीज में उनका एक बार फिर एक्शन देखने को मिलेगा। इसी के साथ वो 'आरआरआर-2' में नजर आ सकते हैं। बता दें, राणा के एक्शन के साथ-साथ फैंस उनकी पर्सनैलिटी के भी दीवाने हैं और आज उनके नाम हर तरफ छाया हुआ है।यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें