-विज्ञापन-

राम चरण ने केजीएफ-2 टीम को दी सक्सेस की बधाई, यश के लिए कही ये बात

Tollywood News: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ (KGF Chapter-2) सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। फिल्म ‘केजीएफ 2’ कन्नड़ भाषा के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार प्रदर्शन कर रही हैं। कुछ दिन पहले साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म की और यश की खूब तारीफ की थी जिसके बाद अल्लू अर्जुन और प्रभास ने भी फिल्म की प्रशंसा की। वहीं अब इस लिस्ट में राम चरण (Ram Charan) का नाम भी जुड़ गया हैं।

दरअसल, राम चरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘ बधाई हो मेरे भाई प्रशांत नील। इसी के साथ राम चरण ने पूरी टीम को सफलता की बधाई दी साथ ही प्रशांत नील और होम्बले फिल्म को टैग भी किया। @prashanth_neel @hombalefilms… इतना ही नहीं राम चरण ने यश की भी खूब तारीफ की और लिखा कि, रॉकी। मेरे भाई। आपकी एक्टिंग बहुत ही कमाल की है और आपने फिल्म में शानदार काम किया। मेगा पॉवर स्टार के इस ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है।

केजीएफ-2 की बात करें, फिल्म ने हिंदी वर्जन में नौ दिनों के अंदर 280.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और उम्मीद है कि, ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। बता दें, केजीएफ 2 को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में यश के साथ-साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी अहम रोल में नजर आ रहे हैं।

वहीं राम चरण की बात करें तो वो ‘आचार्य’ में नजर आएंगे जो कि एक तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म है। ये फिल्म 29 अप्रैल को पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ-साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी अहम रोल में दिखेंगी।

 

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here