Rajinikanth: साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत (Rajinikanth) की अचानक से तबीयत बिगड़ गई जिस वजह से उन्हें 30 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। दरअसल एक्टर की मेन ब्लड वेसल्स (एओर्टा) में सूजन बताई गई है, जिस वजह से उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई। इस बीमारी को मेडिकल की भाषा में एओर्टिक एन्यूरिज्म कहते हैं। आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में विस्तार से और अब एक्टर की तबीयत कैसी है ये भी…
अब कैसी है सुपरस्टार की हालत
बीमारी के बारे में जानने से पहले ये जान लेते हैं कि अब सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत कैसी है। दरअसल मेडिकल एक्सपर्ट ने एक नॉन-सर्जिकल प्रक्रिया के द्वारा इस परेशानी को ठीक कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये सब ‘ट्रांसकैथेटर’ तरीके से किया गया है, एक्टर के एओर्टा में स्टेंट डाला गया है और इससे ब्लड वेसल्स में सूजन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस पूरी प्रक्रिया को सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश ने अंजाम दिया है। एओर्टा की सूजन को ठीक करने के लिए एंडोवस्कुलर रिपेयर नाम की टैकनीक का इस्तेमाल किया गया है। अब एक्टर की हालत पहले से ठीक है, लेकिन अभी वो अस्पताल में ही हैं।
Rajinikanth was admitted to Apollo Hospitals on 30th September. He had a swelling in the main blood vessel leaving his heart which was treated by a non-surgical, transcatheter method…Rajinikanth is stable and is doing well. He should be home in two days: Apollo Hospital,… pic.twitter.com/NnaEVFnMKX
— ANI (@ANI) October 1, 2024
यह भी पढ़ें: रजनीकांत की कैसी है हालत, कब तक अस्पताल से मिलेगी छुट्टी? डॉक्टर्स ने दिया हेल्थ अपडेट
कब होगी छुट्टी
रजनीकांत की फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। एक्टर की तबीयत खराब होने का पता जैसे ही उनके चाहने वालों को चला तो सभी चिंता में आ गए। सभी 73 साल के रजनीकांत के जल्द ठीक होने की कामना करने लगे। वहीं लोगों का ये भी सवाल है कि वो घर कब आएंगे। अगर सब ठीक रहता है तो उम्मीद है कि आने वाले दो दिन में वो घर आ जाएंगे। हालांकि अभी उन्हें काम पर लौटने की अनुमति तो बिल्कुल भी नहीं होगी।
Dear Rajini my prayers for your speedy recovery. Get well soon. @rajinikanth pic.twitter.com/hXdHPUIdHj
— S.VE.SHEKHER🇮🇳 (@SVESHEKHER) October 1, 2024
क्या है रजनीकांत को बीमारी
चलिए अब ये जान लेते हैं कि आखिर रजनीकांत को बीमारी क्या हुई है। दरअसल उन्हें एओर्टा कहते हैं जिसका पूरा नाम है एओर्टिक एनेयूरिज्म। ये बीमारी तब होती है जब हमारे हार्ट से पूरी बॉडी में खून ले जाने वाली ब्लड वेसल्स वीक हो जाती है। ऐसे में उसमें सूजन आ जाती है। अगर समय रहते इसका सही इलाज न किया जाए तो ये फट भी सकती है और मरीज की जान भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: अब कैसी है गोविंदा की तबीयत? जानें कब होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज