राजामौली ने चिरंजीवी को बताया नायक तो राम चरण को कहा साउथ का ‘महानायक’
Tollywood News: 'आरआरआर' (RRR) ने पर्दे पर आते ही तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़े को पार कर लिया है। हिंदी वर्जन में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म से राम चरण (Ram Charan) की पॉपुलैरिटी पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा बढ़ गई और वो एक मेगा पावर स्टार बनकर उभरे है। इस फिल्म के बाद राम चरण के पास कई बड़ी-बड़ी फिल्मों की लाइने लग गई। वहीं अब वो फिल्म 'आचार्य' (Acharya) में नजर आएंगे जिसमें एक्टर के साथ उनके मेगा स्टार और पिता चिरंजीवी (Chiranjeevi) नजर आएंगे। फिल्म आचार्य का प्रमोशन शुरू हो गया है जिसके लिए एक प्री रिलीज इवेंट का भी आयोजन किया गया जिसमें एस.एस.राजामौली ने भी शिरकत की।
एस.एस.राजामौली (S.S. Rajamouli) ने 'आचार्य' की टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और मेगास्टार चिरंजीवी की प्रशंसा करने वाले राजामौली ने कहा कि 'वो अब तक जितने विनम्र लोगों से से मिले है वो उनमें से एक हैं'। राजामौली ने कहा कि, 'लेकिन चिरंजीवी... राम चरण की तरह नहीं हैं।' इसी के साथ कहा कि, 'चिरू सर, आप अच्छे दिखते हैं, आप अच्छा डांस करते हैं, आप अच्छा अभिनय करते हैं लेकिन मेगास्टार होने के बावजूद, आपके पास मेरे 'आरआरआर' नायक राम चरण जैसा करिश्मा नहीं है।'
वहीं राजामौली ने ये तक कह दिया कि 'मैंने 'मगधीरा' के समय चिरंजीवी को देखा है और मुझे एहसास हुआ कि चिरंजीवी ने राम चरण के लिए कभी कोई सिफारिश नहीं की।' आरआरआर डायरेक्टर राजामौली ने राम चरण के प्रयासों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि 'राम चरण आज जिस भी मुकाम पर हैं, वो अपनी वजह से हैं। उसने गलतियां की, सीखा और वो आज जो है, सब अपनी कड़ी मेहनत की वजह से है।'
आपको बता दें 'आचार्य' में चिरंजीवी और राम चरण एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी और काजल अग्रवाल भी अहम रोल में नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म को शिव कोराटाला ने डायरेक्ट किया हैं जो अब पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.