-विज्ञापन-

Pranitha Subhash Pregnant: मां बनने वाली हैं प्रणिता सुभाष, इस अंदाज में फैंस को दी खुशखबरी

Tollywood News: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसकी खुशी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की है। प्रणिता सुभाष ने सोशल मीडिया पर अपनी मां (Pranitha Subhash Pregnant) बनने की खुशी जाहिर की है। इस खबर के बाद उनके परिवार के सदस्य, फैंस, दोस्त सभी में खुशी देखने को मिल रही है और सभी उनको शुभकामनाएं दे रहे है। एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash Post) ने इंस्टाग्राम पर अपने पति नितिन के साथ कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्हें उनके साथ रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है।

एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने अपने प्रेग्नेंसी (Pranitha Subhash Pregnancy News) की खुशखबरी पति के 34वें जन्मदिन के मौके पर शेयर की है जहां आज नितिन (Pranitha Subhash husband) 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं तो वहीं, एक्ट्रेस के मां बनने की खुशखबरी ने उनके जन्मदिन दोगुना खास बना दिया है। प्रणिता ने इन फोटोज को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरे पति के 34वें जन्मदिन के लिए। एंजल्स के पास हमारे लिए उपहार है’।

इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है और उनपर खूब प्यार बरसा रहे है। आपको बता दें कि, प्रणिता ने पिछले साल 30 मई, 2021 को बिजनेसमैन नीतिन राजू के साथ शादी रचाई थी और उन्होंने अपनी शादी की जानकारी फैंस को 1 जून को सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में की गई थी।  वहीं अगर प्रणिता सुभाष के करियर की बात करे तो, उन्होंने अपने करियर की शुरूआत तेलुगु में फिल्म ‘Baava’ (2010) से की थी।

फिल्म Baava में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था जिसके बाद वो साल 2013 में आई फिल्म Attarintiki Daredi में नजर आई। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में देकर खुद का एक मुकाम हासिल किया। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वो अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है जिनको काफी पसंद किया जाता है।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here