प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का टीजर इस दिन होगा रिलीज, यश के साथ दिखेगी जबरदस्त टक्कर
Tollywood News: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ- चैप्टर 2' ( KGF Chapter 2) कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। दर्शकों को फिल्म के पहले पार्ट की तरह ही चैप्टर 2 से भी धमाकेदार एंटरटेमेंट की उम्मीद है। इस बीच एक और खबर सामने आई है, जो दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। दरअसल, खबर है कि केजीएफ चैप्टर-2 की रिलीज के साथ ही प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'सलार' (Salaar Teaser) का भी टीजर आउट किया जाएगा।
ये पहली दफा नहीं है जब यश की फिल्म के साथ प्रभास की फिल्म का टीजर जारी किया जा रहा है। इससे पहले प्रभास की फिल्म 'साहो' के साथ भी ऐसा ही किया गया था। 'साहो' का टीजर 'बाहुबली पार्ट 2' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। एक रिपोर्ट के मुताबिक 'केजीएफ- चैप्टर 2' 14 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और इसी के साथ प्रभास की फिल्म 'सलार' का टीजर भी थिएटर्स में जारी किया जाएगा। हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने अभी इस खबर की किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि, जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट कर दी जाएगी।
'केजीएफ- चैप्टर 2' और 'सालार' (Kgf Chapter-2 And Salaar) के डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस एक ही है, इसलिए 'केजीएफ 2' के साथ से 'सालार' के टीजर रिलीज की उम्मीद की जा रही है, क्योकि 'केजीएफ 2' किसी भी फिल्म के प्रमोशन के लिए बहुत बड़ा मच है, जो प्रभास जैसे सुपरस्टार के लिए बिल्कुल परफैक्ट है। 'सलार' में प्रभास के साथ श्रुति हासन अहम रोल में नजर आएंगी हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रभास और श्रुति हासन दोनों एक साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए पर्दे पर नजर आएंगे।
वहीं 'केजीएफः चैप्टर 2' की बात करें तो इस फिल्म को डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashant Neel) ने डायरेक्ट किया है। वहीं होमबेअल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर ने इसका निर्माण किया है। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज, श्रीनिधि शेट्टी और मालविका अविनाश अहम किरदारों में नजर आएंगे और ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में 14 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.