Salaar Advance Booking: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ (Salaar) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। ये फिल्म इस महीने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी लेकिन फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने प्रभास के प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उन्हें “अप्रत्याशित परिस्थितियों” के कारण फिल्म की रिलीज में देरी करनी होगी। इसी बीच अब प्रभास स्टारर ‘सालार’ (Salaar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें:
एंडवास बुकिंग में आगे निकली सालार (Salaar Advance Booking)
अपनी फिल्म बाहुबली से पैन इंडिया स्टार बने प्रभास के लिए फिल्मों के हिसाब से पिछला कुछ समय ठीक नहीं चल रहा है। एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट रही हैं। इसके बाद भी एक्टर की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है और एक्टर की अपकमिंग फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसका अंदाजा ‘सालार’ (Salaar) की एडवांस बुकिंग से ही लगाया जा सकता है। भले ही ‘सालार’ (Salaar) की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है लेकिन फिल्म ने एंडवास बुकिंग के मामले में एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
टॉप पर है सालार (Salaar Advance Booking)
प्रभास की ‘सालार’ ने डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स की बिक्री के जरिए बहुत मात्रा में पैसा कमाया है। इस लिस्ट में फिल्म ‘सालार’ टॉप है क्योंकि फिल्म को सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स की बिक्री में 350 मिलियन रुपये का बिजनेस किया है। इस बीच, जवान के ओटीटी अधिकार नेटफ्लिक्स को 250 करोड़ रुपये की भारी रकम पर बेचे गए। ये सालार से कम है लेकिन अभी दोनों की फिल्मों के मेकर्स की तरफ से ऑफिशियली नॉन-थिएट्रिकल राइट्स को लेकर ऐलान का इंतजार है।
नॉन-थिएट्रिकल राइट्स (Salaar Advance Booking)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार टीवी ने सभी भाषाओं में बहुत अच्छी कीमत पर सालार के सैटेलाइट राइट्स खरीद लिए है। बता दें कि सालार अभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है, मगर रिलीज से पहले ही फिल्म के पहले गैर-नाटकीय अधिकार बेच दिए गए है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट बताती है, “सालार के सैटेलाइट राइट्स को स्टार टीवी ने रिकॉर्ड कीमत पर हासिल कर लिया है। टीवी चैनल ने कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में फिल्म के राइट्स खरीद लिए है। इन सभी 5 भाषाओं में सालार को रिलीज किया जाएगा।