Prabhas Starrer Salaar OTT Rights Sold: साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) अपनी अपकमिंग फिल्म सालार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म इस महीने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी लेकिन फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। जहां एक तरफ प्रभास की सालार की रिलीज डेट फिलहाल के लिए आगे बढ़ा दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ सालार के ओटीटी राइट्स मोटी-तगड़ी रकम में बेचे गए हैं। आइए जानते है कितने में बिके सालार के ओटीटी राइट्स।
यह भी पढ़ें: Kushi Box Office Collection Day 1: साउथ फिल्म ‘Kushi’ ने आते ही बदला बॉक्स ऑफिस का मौसम, ‘Gadar 2’ क्रेज के बीच पहले दिन…
कितने में बिके सालार के राइट्स
बाहुबली स्टार प्रभास की अगली फिल्म सालार की रिलीज डेट टलने की खबरों के बीच अब फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो सालार के ओटीटी राइट्स बिक गए है और मेकर्स ने भारी रकम के साथ इस मच अवेटेड फिल्म के राइट्स को सोल्ड किया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने सालार के ओटीटी राइट्स 80 करोड़ में बेचे हैं।
सालार ने तोड़ा आरआरआर का रिकॉर्ड
दिलचस्प बात ये है कि प्रभास की फिल्म सालार ने ऑस्कर विनर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर के ओटीटी राइट्स 75 करोड़ में बिके थे। लेकिन अभी ये सामने नहीं आ सका है कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सालार के राइट्स लिए हैं। प्रभास की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज बना हुआ है।
क्यों टली सालार की रिलीज
सालार को केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील बना रहे हैं और उनकी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रशांत सालार के वीएफएक्स वर्क से खुश नहीं थे और वो फिल्म के वीएफएक्स दोबारा करना चाहते थे, जिसके लिए टाइम लगने वाला है। इसी वजह से फिल्म की रिलीज को अभी के लिए टाला गया है। हालांकि अभी तक फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
‘जवान’ का खौफ
7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान रिलीज होने जा रही है और जवान के ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस फिल्म को लेकर अलग ही बज बना हुआ है, ऐसे में यूजर्स का कहना है कि सालार के मेकर्स किंग खान की जवान की आंधी से डर गए हैं और इसलिए वो बॉक्स ऑफिस पर जवान से टक्कर नहीं लेना चाहते हैं। बीते दिनों यूएस में सालार ने एडवांस बुकिंग में धमाल कर दिया था।