Kushi Postponed: सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘कुशी’ पोस्टपोन! मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला!
Kushi
Kushi Postponed: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जल्द ही फिल्म 'कुशी' (Kushi) में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाएं है। फिल्म 'कुशी' का फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं और अब उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है जिसके चलते मेकर्स ने बड़ा फैसला किया है। दरअसल, सामंथा की तबीयत ठीक नहीं और इसलिए फिल्म पोस्टपोन हो गई है।
और पढ़िए – Shahrukh Khan Statement: शाहरुख खान ने खोला राज, लॉकडाउन में इन खास स्टार्स से लेते थे टिप्स
फिल्म की रिलीज डेट टली
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि, वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी थी, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। मेकर्स सामंथा की हेल्थ को लेकर काफी सीरियस है इसलिए उन्होंने ये बड़ा फसला किया है। सामंथा और विजय की फिल्म 'कुशी' की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में जयराम, सचिन खेडेकर, मुरली शर्मा, वेनेला किशोर, लक्ष्मी, रोहिणी, अली, राहुल रामकृष्ण जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो अस्पताल के अंदर नजर इलाज करवाते हुए नजर आई और अपना चेकअप करवा रही है। सामंथा के हाथ में ड्रिप लगी है जिससे दवाई उनके हाथों के जरिए बॉडी पर जा रही है।' सामंथा रुथ प्रभु ने कैप्शन के जरिए बताया कि, 'उन्हें मायोसाइटिस नाम का एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस हुआ है।’ आगे लिखा था कि, ‘मुझे लगता है कि ऐसा है कि मैं रिकवरी के लिए एक दिन और क्लोज जा रही हूं। आई लव यू। ये समय भी बीत जाएगा।’
और पढ़िए – Vijay Deverakonda Deal: विजय देवरकोंडा की बड़ी डील! इस हसीन एक्ट्रेस संग पर्दे पर रोमांस करेंगे
ये सितारे फिल्म में आएंगे नजर
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के पोस्ट पर सिनेमा जगत के सितारों के साथ-साथ फैंस भी उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें, सामंथा रुथ प्रभु की फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं, वो अपनी खूबसूरती को लेकर भी छाई रहती हैं। खबर है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने वाली हैं लेकिन इस बात की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म कब रिलीज होगी।
यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.