-विज्ञापन-

पवन कल्याण की फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ का पोस्टर आउट, एक्शन अवतार में नजर आए एक्टर

Tollywood News: साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को कौन नहीं जानता जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है और खुद का एक नाम बनाया हैं। पवन कल्याण ने साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में देकर खुद को एक मुकाम पर पहुंचाया है। एक्टर की फिल्म का फैंस को हमेशा ही बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं आज राम नवनी के दिन फिल्म मेकर्स ने पवन कल्याण की आने वाली फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ (Hari Hara Veera Mallu) का नया पोस्टर जारी कर दिया।

‘हरी हरा वीरा मल्लू’ (Hari Hara Veera Mallu) के इस पोस्टर को काफी पसदं किया जा रहा है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है। पोस्टर में आप देख सकते है कि, फिल्म के नए पोस्टर में, पवन का क्रूर लुक दिख रहा है और उन्होंने हाथों में दो भाले ले रखे है। वहीं आज फिल्म के सेट पर टीम ने पूजा कि जहां पवन ने पूजा की। आपको बता दें, चएचवीएम का निर्माण मेगा सूर्या प्रोडक्शंस बैनर के तहत किया जा रहा है जबकि एएम रत्नम फिल्म प्रस्तुत कर रहे हैं।

हाल ही में पवन ने निर्देशक एएम रत्नम को सेट पर सम्मानित भी किया और उनका अभिनंदन किया। कुछ दिनों पहले वरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हुई थी जिसमें उन्हें एक्शन  ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था।  स्टंट मास्टर Todor Lazarov पवन कल्याण से पहले राम चरण (Ram charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को RRR के लिए ट्रेनिंग दे चुके हैं और अब वो इस फिल्म का हिस्सा हैं।

आरआरआर की तरह ही इसमें भी बेहतरीन ऐक्शन सीन देखने के लिए मिलने वाले हैं।  जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग 8 अप्रैल से शुरू कर दी गआ है और बताया जा रहा है कि, इस फिल्म में 17वीं शताब्दी का समकालीन इतिहास देखने के लिए मिलने वाला है और पवन कल्याण के साथ इस फिल्म में निधि अग्रवाल लीड रोल में नजर आएंगी।

 

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: नवरात्रि पर करना है विश या लगाना है व्हॉट्सएप स्टेटस, तो पढ़ें ये आर्टिकल

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: कल यानी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाले हैं। सनातन हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here