Tollywood News: साउथ के जाने-माने एक्टर आदिवि शेष (Adivi Sesh) की फिल्मों का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता हैं और एक बार फिर एक्टर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। आदिवि शेष की फिल्म सीक्वल ‘हिट-2’ का ऐलान हो गया है। इस घोषणा के साथ आदिवि शेष ने अपनी आने वाली फिल्म सीक्वल ‘हिट-2’ (HIT 2) का नया पोस्टर शेयर किया जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि, आदिवि शेष का गुस्से वाला लुक नजर आ रहा है जिसे शेयर करते हुए एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, ‘हिट ब्रह्मांड में कुछ खतरनाक होने वाला है। 29 जुलाई को स्पाइन चिलिंग सस्पेंस के लिए तैयार हो जाइए।’ आपको बता दें, हिट 2 ब्लॉकबस्टर 2020 प्रोडक्शन हिट: द फर्स्ट केस का सीक्वल है। वहीं इस फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी कर रहे हैं जो कि नानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया जा रहा है।
यहाँ पढ़िए – प्रभास से जुड़ा रॉयल बंगाल टाइगर का नाम, जानें पूरा मामला
Something DANGEROUS about to unfold in the HIT universe!
Get ready for spine chilling suspense on the 29th of July. #HIT2OnJuly29 #Hit2@NameisNani @KolanuSailesh @PrashantiTipirn #MeenakshiChaudhary @maniDop @Garrybh88 #JohnStewartEduri @ManishaADutt @SVR4446 pic.twitter.com/GfcAdjTj5K
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) May 2, 2022
फिल्म की बात करें तो, इसकी कहानी क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) में काम करने वाले एक पुलिस अधिकारी विक्रम के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। आदिवि शेष की इस फिल्म हिट-2 को शैलेश कोलानु डायरेक्ट कर रहे है। वहीं इस फिल्म में मेनक्षी चौधरी, राव रमेश, भानु चंदर, पोसानी कृष्ण मुरली, तनिकेला भरणी, श्रीकांत मगंती, कोमली प्रसाद जैसे मंझे हुए कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग दिखाएंगे।
इतना ही नहीं आदिवि शेष भी अपनी फिल्म ‘मेजर’ (Major) के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है जो कि नवंबर 2008 में मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हुए संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तभी से फैंस इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे है। वहीं ये कहना गलत नहीं होगा वो बैक-टू-बैक हिट देने के लिए तैयार हैं। वहीं अब देखना है कि इस दोनों फिल्मों को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें