-विज्ञापन-

Pooja Hegde Item Number: वेंकटेश दग्गुबाती संग ठुमके लगाएंगी पूजा हेगड़े, डांस नंबर के लिए चार्ज की इतनी मोटी रकम

Tollywood News: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का नाम इस वक्त हर तरफ गूंज रहा है। बड़े-बड़े डायरेक्टर इस एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में कास्ट करने की इच्छा जाहिर कर रहे है। इन दिनों पूजा हेगड़े अपने करियर के बेस्ट फेज पर है और उनके सामने फिल्मों की लंबी लाइने लगी हुई है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की फिल्म राधे-श्याम (Radhe-Shyam) रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas)  नजर आए थे। इस फिल्म मेम दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। वहीं अब एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।

डांस नबंर फिल्मों की शान होता है अगर डांस नंबर नहीं हो तो फिल्म में मसाला और तड़का कम लगता है इसलिए हर फिल्म में अब फिल्म मेंकर एक डांस नबंर जरूर रखते है लेकिन इसे करने के लिए एक्ट्रेसेस मोटी फीस चार्च करती है और अब लिस्ट में पूजा हेगड़े का नाम सामने आ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde Dance Number) जल्दी ही एक जबरदस्त डांस नंबर करती हुई नजर आएंगी।  खबरों की मानें तो पूजा हेगड़े को फिल्म ‘एफ 3’ (F-3) में एक डांस नंबर के लिए अप्रोच किया गया है जिसके लिए पूजा हेगड़े ने मोटी रकम चार्ज की हैं।

इस फिल्म में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े फिल्म स्टार वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh  Daggubati) और वरुण तेज (Varun Tej) के साथ डांस नंबर पर थिरकती नजर आएंगी। डांस नबंर के लिए एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde Dance Number Fees) ने 1 करोड़ रुपये की मांग की है और एक्ट्रेस की बढ़ती  पॉपुलेरिटी की वजह से निर्माताओं ने इस डिमांड को पूरा कर भी दिया है।  पूजा हेगड़े पहली ऐसी अभिनेत्री नहीं है जो डांस नंबर के लिए मोटी रकम मांग रही है इससे पहले साउथ फिल्म अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने भी अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पु’ष्पा’ के एक डांस नंबर के लिए मोटी रकम मांगी थी।

खबर आई थी कि, सामंथा ने सिर्फ 3 मिनट लंबे गाने के लिए निर्माताओं से करीब 5 करोड़ रुपये वसूले थे और अब पूजा हेगड़े ने भी मोटी रकम वसूली है। पूजा हेगड़े के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही थलापति विजय स्टारर फिल्म ‘बीस्ट’ (Beast) में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वो फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) में भी नजर आएंगी जिसमें उनके साथ राम चरण अहम रोल में हैं।

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here