Pawan Kalyan Fan: पवन कल्याण के फैसले से खफा फैन ने दी सुसाइड की धमकी, मामला जान चकरा जाएगा दिमाग
Pawan Kalyan Fan: पवन कल्याण के फैसले से खफा फैन ने दी सुसाइड की धमकी, मामला जान चकरा जाएगा दिमाग
Pawan Kalyan Fan: पवन कल्याण (Pawan Kalyan) साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। एक्टर की फिल्म के ऐलान के साथ ही फैंस उसकी रिलीज को लेकर एक्साइटेड हो उठते हैं। पवन कल्याण की फैन फॉलोइंग देश से लेकर विदेश तक में व्याप्त है। गौरतलब है कि पवन ने हाल ही में डायरेक्टर हरीश शंकर की मूवी साइन की है। लेकिन इस फिल्म की अबतक शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगी है। इन्हीं अफवाहों पर गौर फरमाते हुए एक्टर के एक फैन ने लेटर लिख सुसाइड करने की धमकी दी है। आखिर फिल्म से जुड़ी अफवाह क्या है आइए जान लेते हैं।
Pawan Kalyan के इस फैसले से फैन नाखुश
डायरेक्टर हरीश शंकर की पवन कल्याण स्टारर अपकमिंग फिल्म को लेकर अफवाह फैल रही है कि ये 'थेरी' मूवी का तेलुगू रीमेक होने जा रहा है। इसी जानकारी से सुपरस्टार के फैंस नाखुश हो गए हैं। वहीं एक फैन ने तो हरीश शंकर को अपना सुसाइड नोट भेजकर पवन कल्याण से फिल्म छोड़ने की डिमांड कर दी है।
और पढ़िए –SS Rajamouli On Kantara: ‘कांतारा’ देख दंग रह गए एसएस राजामौली, जमकर की तारीफ
साल 2016 में रिलीज हुई थी 'थेरी'
बताते चलें कि साल 2016 की फिल्म 'थेरी' में थलापति विजय नजर आए थे। इस मूवी ने लोगों का दिल जीतने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया था। वहीं अब पवन कल्याण के फैंस का कहना है कि उन्हें रीमेक ना बनाकर किसी नई स्टोरी पर काम करना चाहिए।
और पढ़िए –Parineeti Chopra on South Movies: साउथ फिल्मों में काम करने को बेताब परिणीति चोपड़ा, कहा- ‘मेरे बारे में कोई सोचे’
Pawan Kalyan ने पहले भी किया रीमेक में काम
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब पवन कल्याण किसी मूवी का रीमेक करने जा रहे हैं। इससे पहले भी वो वह Ayyappanum Koshiyum की रीमेक भीमला नायक में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पिंक का तेलुगू वर्जन बनाया था। इन दिनों पवन, कृष की अपकमिंग मूवी की शूटिंग में बिजी हैं। बता दें कि पवन कल्याण ने साल 1996 की फिल्म 'अक्कादा अम्माई इक्कादा अब्बाई' से अपना फिल्मी डेब्यू किया था।
यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.