TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

NTR-31: जूनियर एनटीआर संग ये एक्ट्रेस करेंगी पर्दे पर रोमांस, मेकर्स ने लगाई मुहर

NTR-31: जूनियर एनटीआर (Junior NTR) का इन दिनों हर तरफ बोल-बाला हैं। हाल ही में जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म ‘एनटीआर 31’  (NTR-31) के मेकर्स ने इस फिल्म से उनका लुक जारी किया था जिसने पर्दे पर आते ही तहलका मचा दिया। इस लुक को देखने के बाद फैंस इस फिल्म […]

NTR-31: जूनियर एनटीआर (Junior NTR) का इन दिनों हर तरफ बोल-बाला हैं। हाल ही में जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म 'एनटीआर 31'  (NTR-31) के मेकर्स ने इस फिल्म से उनका लुक जारी किया था जिसने पर्दे पर आते ही तहलका मचा दिया। इस लुक को देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।   और पढ़िएNTR-31: जूनियर एनटीआर संग ये एक्ट्रेस करेंगी पर्दे पर रोमांस, मेकर्स ने लगाई मुहर   दरअसल, खबर आई थी कि मेकर्स एनटीआर के अपोजिट किसी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं जिसकी खोज अब पूरी हो गई हैं। खबर आ रही है कि, 'एनटीआर 31' के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashant Neel) ने फिल्म के लिए साईं पल्लवी को अप्रोच किया है और वो इस फिल्म में अहम रोल निभाती हुई नजर आएंगी। ये भी कहा जा रहा है कि, साईं पल्लवी (Sai Pallavi) ने इस फिल्म को करने के लिए हां कर दी है लेकिन अभी तक साई पल्लवी ने इस बात पर किसी भी तरह का कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। वहीं इससे पहले ये भी जानकारी मिली थी कि, फिल्म में एक और बड़े और दमदार एक्टर की एंट्री होनी वाली है जिनका नाम कमल हासन (Kamal Haasan) हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने फिल्म को करने के लिए राजी हो गए है। पता तो ये भी चला है कि, इस फिल्म में वो विलेन का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो कि जूनियर एनटीआर को कड़ाके की टक्कर देंगे।   और पढ़िएSherin Selin Mathew Death: शेरिन सेलिन मैथ्यू ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में मिला शव   जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'आरआरआर' में नजर आए थे। जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी जिसके बाद से उनकी पॉपुलैरिटी पहले के मुताबिक कई गुना ज्यादा बढ़ गई हैं। एनटीआर की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वो जल्द ही बॉलीवुड में भी एंट्री कर सकते हैं।     यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें     Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.