TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

नयनतारा-विग्नेश शिवन पहुंचे तिरुपति मंदिर, ‘काथु वाकुला रेंदु काधल’ की सफलता के लिए मांगी दुआएं

Tollywood News: नयनतारा (Nayantara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) का नाम हर तरफ छाया हुआ हैं। अब दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसपर फैंस भी खूब प्यार लूटा रहे हैं। दरअसल, नयनतारा, विग्नेश शिवन और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘काथु वाकुला रेंदु काधल’ (Kaathu Vaakula Rendu Kadhal) […]

Tollywood News: नयनतारा (Nayantara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) का नाम हर तरफ छाया हुआ हैं। अब दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसपर फैंस भी खूब प्यार लूटा रहे हैं। दरअसल, नयनतारा, विग्नेश शिवन और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'काथु वाकुला रेंदु काधल' (Kaathu Vaakula Rendu Kadhal) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं जिसके लिए दोनों तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) पहुंचे हैं। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि, एक्ट्र्र्रेस रेड कलर के सूट में नजर आ रही हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दूसरी तरफ विग्नेश शिवन शर्ट पैंट में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'काथु वाकुला रेंदु काधल। चाहता था कि ये फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में आए। इसी के साथ निर्माता ने हैशटैग #नयनतारा भी लिखा। इतना ही नहीं उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को भी टैग करते हुए उनहें धन्यवाद दिया और कहा सेट पर बिताया हुआ हर लम्हा उन्हें याद रहेगा।   और पढ़िए Bollywood Vs Tollywood: अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच छिड़ी जुबानी जंग, कह दी ये बात विग्नेश शिवन ने ‘वलिमाई’ एक्टर अजित कुमार (Ajith Kumar) के साथ उनकी 62वीं फिल्म के हाथ मिलाया है और उम्मीद है कि, ये फिल्म साल के आखिरी में रिलीज होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, निर्माता अपने अलगे काम में व्यस्त होने से पहले शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि अभी तक इस कपल ने शादी का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ये कपल अपने फैंस को शादी के बारे में खुशखबरी देगा। नयनतारा और विग्नेश शिवन की इस साल जून तक शादी होने की संभावना है। बीते कुछ महीनों में विग्नेश शिवन और नयनतारा को कई मंदिरों के दर्शन करते हुए देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नयनतारा जल्द ही साउथ के लोकप्रिय डायरेक्टर एटली कुमार की नेक्स्ट फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म में नयनतारा के साथ लीड रोल में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान नजर आएंगे।   यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.