Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

Narayan Das Narang Death: फिल्म निर्माता नारायण दास नारंग का निधन, टॉलीवुड में शोक की लहर

Tollywood News: साउथ सिनेमा (South Films) में आज एक बुरी खबर सामने आई है। टॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने निर्माता नारायण दास नारंग (Narayan Das Narang Death) का निधन हो गया है। नारायण दास नारंग ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। फिल्म निर्माता नारायण दास नारंग के निधन की खबर से पूरी फिल्म […]

Tollywood News: साउथ सिनेमा (South Films) में आज एक बुरी खबर सामने आई है। टॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने निर्माता नारायण दास नारंग (Narayan Das Narang Death) का निधन हो गया है। नारायण दास नारंग ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। फिल्म निर्माता नारायण दास नारंग के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। नारायण दास नारंग लंबे वक्त से फिल्म लाइन से जुड़े थे और उन्होंने करीब 650 फिल्मों का निर्माण किया। उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म नागा चैतन्य और साईं पल्लवी स्टारर लव स्टोरी थी। निर्देशक शेखर कमुल्ला की इस फिल्म ने दर्शकों से खूब प्यार पाया और फिल्म लंबे वक्त तक सिनेमाघरों में टिकी रही थी लेकिन आज उनका अचानक चले जाना बेहद दुखद हैं।

फिल्म निर्माता नारायण दास नारंग (Narayan Das Narang Passes Away) के निधन की खबर सुनते ही टॉलीवुड के स्टार महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। फिल्म स्टार ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘नारायण दास नारंग के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बेहद अहम शख्स का जाना दुख की बात है।’

महेश बाबू ने आगे लिखा कि, उन्हें जानना और उनके साथ काम करना एक सौभाग्य रहा। सिनेमा के लिए उनका विजय और जुनून हम जैसे लोगों के लिए प्रेरणा हैं। फिल्म निर्माता नारायण दास नारंग के बैनर तले कई शानदार तेलुगु फिल्में बनी है। नारायण दास नारंग की अपकमिंग फिल्म ‘नागार्जुन’ और अदाकारा ‘काजल अग्रवाल’ के साथ आने वाली फिल्म ‘द घोस्ट’ (The Ghost) है। जो अदाकारा काजल अग्रवाल की प्रेग्नेंसी की वजह से फिलहाल होल्ड पर है।

इसके साथ ही वो तमिल सुपरस्टार धनुष की अगली फिल्म डी-46 (D-46) का भी निर्माण कर रहे थे। नारायण दास के परिवार में उनके बेटे सुनील नारंग हैं, जो साउथ सिनेमा में फिल्म निर्माता और निर्देशक भी हैं।

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Apr 19, 2022 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.