-विज्ञापन-

मेगास्टार चिरंजीवी हैं इतनी संपत्ति के मालिक, घर देखकर नजरें हटाना मुश्किल

Tollywood News: चिरंजीवी (Chiranjeevi) साउथ सिनेमा में बड़ा नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड में भी खुद की एक पहचान बनाई हैं। चिरंजीवी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है जिसके जरिए उन्होंने खूब पैसा और नाम कमाया है। चिरंजीवी का डांस, एक्शन लोगों के सिर चढ़कर बोलता है जिसके लिए उन्हे मेगास्टार (Megastar) कहा जाता हैं।

चिरंजीवी ने तेलुगू, तमिल और कन्नड़ के साथ-साथ कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। चिरंजीवी साउथ के सबसे अमीर फिल्मस्टार्स में गिने जाते हैं। वहीं आज हम आपको उनकी नेट वर्थ के बारे (Chiranjeevi Net Worth) में बताएंगे जिसका अंदाजा भी आपको नहीं हैं। चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त, 1955 को कोनिडेला शिव शंकर वर प्रसाद के रूप में हुआ और उनको बचपन से ही एक्टिंग का क्रेज था जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग सीखी और फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया।

चिरंजीवी ने अपने करियर में 132 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं और आज उनकी ऐसी पहचान बन गई है कि हर दूसरा सितारा उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर करता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चिरंजीवी 1300 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। हैदराबाद में उनका एक आलीशान घर भी है जिसकी भव्यता किसी का भी मन मोह सकती है। घर की दीवारों को महंगी पेंटिंग्स से सजाया गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो चिरंजीवी का ये घर साउथ के किसी भी सिलेब्रिटी के सबसे महंगे घरों में से एक है। चिरंजीवी का ये घर बेहद खूबसूरत है। इस घर के लिए चीजें विदेशों से खरीदी गई हैं। तब जाकर ये घर लग्जरी और आलीशान बन पाया है। घर की बालकनी से शानदार व्यू नजर आता है।

कहा जाता है कि, चिरंजीवी के पास एक और आलिशान बंगला है जिसकी किमत 38 करोड़ रुपये है जिसमें वो कभी-कभी जाते रहते हैं। पूरे भारत से संगमरमर के कालीन, मोती जड़े काम की मां, थीम और डिजाइन चिरंजीवी के घर में पाए जा सकते हैं। घर में बहुत सारे हैदराबादी स्पर्श हैं।

इतना ही नहीं घर के दूसरे तरफ एक स्विमिंग पूल और एक सुंदर बगीचा है। बताया जाता है कि चिरंजीवी के बेटे राम चरण के पास भी एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ के पास है।

 

और पढ़िएSamantha Prabhu Birthday: इस वजह से सांमथा प्रभु ने चुनी थी फिल्मों की राह, आज हैं टॉप एक्ट्रेस

 

 

चिरंजीवी को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास कई महंगी कारे है। चिरंजीवी के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास रेंज रोवर और रोल्स रॉयस जैसी महंगी गाड़ियां है।  चिरंजीवी के पास जीतनी भी कारे है उनकी कार की कीमत 1 से 3 करोड़ है। इसमें खास ये है कि, रोल्स रॉयस गाड़ी राम चरण ने पिता चिरंजीवी को तोहफे में दी थी।

इतना ही नहीं चिरंजीवी कई सारे ऐड और ब्रांड एम्बेसडर के मालिक है जिसके सोर्स से वो पैसा कमाते हैं। साथ ही वो एक जबरदस्त पॉलिटिशियन भी है। चिरंजीवी ने हाल ही में कई फिल्म भी साइन की हैं जिसमें वो जल्द नजर आने वाले हैं।

चिरंजीवी जल्द ही मेगा-164 के साथ-साथ गॉडफादर में भी नजर आएंगे जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी दिखेंगे। इस फिल्म का फैंस को काफी दिनों से इंतजार है। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना तहलका मचाते हैं।

 

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

 

क्लिक करे   News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here