Tollywood News: तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मामूट्टी (Mammootty) देश के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर की एक्टिंग और उनका अंदाज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। वहीं वो अपने किरदार को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहते है जिसमें उनको काफी पसंद किया जाता है और एक बार फिर ऐसा ही कुछ होने वाला है। मामूट्टी के उनके तीनों राष्ट्रीय पुरस्कार बेहद खास है क्योंकि भारतीय सिनेमा के लिए जिस तरह का योगदान उन्होनें दिया है, वैसा अब तक बहुत कभी भारतीय एक्टर करने में सफल रहें है। एक्टर मामूट्टी भारतीय सिनेमा का गर्व हैं जिन्होंने वर्ल्ड सिनेमा में कई बड़ा मुकाम हासिल किया है।
दरअसल, मामूटी सीबीआई ऑफिसर सेतुरामा अय्यर की भूमिका निभा रहे हैं, जो कि सीबीआई-द ब्रेन-5 (CBI The Brain-5) के 35 सालों के रिकॉर्ड में 5वीं बार है। ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। बता दें पहली फिल्म ओरु सीबीआई डायरी कुरिप्पू 1988 में रिलीज हुई थी, उसके बाद जगराता (1989), सेतुराम अय्यर सीबीआई (2004), नेरारियन सीबीआई (2005) और अब 2022 में सीबीआई 5- द ब्रेन रिलीज हो रही है। इस फिल्म में एक्टर ना सिर्फ एक ही कैरेक्टर निभा रहे है बल्कि इन सभी फिल्मों में कुछ ऐसा हो जैसा सिनेमा में कभी नहीं देखा गया हो।
आपको बता दें, इसके निर्देशक के.मधु और लेखक एस.एन.स्वामी भी इसके सभी 5 वर्जन्स से मजबूती से जुड़े रहें है। 35 साल पहले स्मार्ट सीबीआई ऑफिसर का किरदार बनाने वाले एस.एन.स्वामी ने मामूट्टी के बारे में बात करते हुए कहा कि, “जब हम उन्हें स्क्रीन पर देखते हैं तो ये हमारे लिए भी अविश्वसनीय है, मेरा मतलब है कि 1988 और अब के बीच कोई अंतर नहीं है, अगर हम तस्वीरों की तुलना करते हैं तो कोई भी अंतर नहीं कर सकता है। मानो समय ठहर सा गया हो।
इसी के साथ कहा कि, हमने इन सालों में कई एक्टर्स को जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाते देखा है, लेकिन ये आदमी चले जा रहा है। उनका अनुशासन, उनकी लाइफ स्टाइल प्रेरित करती है।’ सीबीआई-द ब्रेन का नाम मामूट्टी की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘भीष्म पर्वम’ के बाद आता है, जो हाल ही में रिलीज हुई है और वहीं दूसरी तरफ ‘पुझू’ के साथ वो अपनी अगली फिल्म ओटीटी प्रीमियर डेब्यू करने जा रहे हैं जिसे देखना का फैंस का बहुत लंबे