-विज्ञापन-

मलयालम स्क्रीन राइटर जॉन पॉल का निधन, साउथ सिनेमा में शोक की लहर

Tollywood News: मलयालम फिल्मों के मशहूर स्क्रीन राइटर जॉन पॉल (John Paul) का निधन हो गया जिससे पूरे साउथ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है। खबर हैं कि, वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि, जॉन पॉल को दो महीने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके चलते उन्हें अस्तपाल में भर्ती करवाया गया लेकिन आज उन्होंने जिंदगी से लड़ते-लड़ते दुनिया को अलविदा कह दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, उनके दोस्तों और परिजनों ने जॉन पॉल के इलाज में होने वाले खर्च के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था। केरल सरकार ने भी उनके इलाज के लिए 2 लाख रुपये तक की मदद की थी। वहीं उनके जाने के बाद फैंस और दोस्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिवंगत कलाकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं मलयालम एक्टर कुंचाको बोबन ने भी मलयालम लेखक को एक भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इंस्टाग्राम पर एक्टर ने लिखा कि, ‘उन्होंने बहुत सारी आत्मा को छू लेने वाली फिल्मों का निर्माण किया। वो सभी के दिलों में जिंदा रहेंगे।

जॉन पॉल पुथुसरी का जन्म 29 अक्टूबर, 1950 को केरल में हुआ था। उन्होंने करीब 100 फिल्मों में बतौर स्क्रीनराइटर काम किया। शुरुआती दौर में वो शॉर्ट फिल्मों और विज्ञापनों के लिए स्क्रिप्ट लिखते थे। 1972 में उन्होंने एक बैंक में किया था। हालांकि, 11 साल नौकरी करने के बाद 1983 में इस्तीफा दे दिया और पूरी तरह से फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटिंग पर फोकस किया।

जॉन पॉल (John Paul) ने मलयालम की कई मशहूर फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है। इनमें चमारम, मरमारम, विदा परायुम मुनपे, कथारियाथे, ओरमक्कायी, अस्त्रम, ‘कठोडु कथोरम’, यथरा, पुरप्पाडु, ओरुक्कम, रंदम, वरवु, चमयम, अक्षरम, कट्टाथे किलिककूडु और वेल्लाथुवल शामिल हैं। जॉन पॉल आखिरी फिल्म साल 2020 में लिखी थी। वो आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादें हमेशा याद रहेगी।

 

 

Latest

Don't miss

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज करेगा अनुपमा से रिश्ता खत्म ? छोटी अनु करेगी माया का पर्दाफाश

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा की पॉपुलेरिटी लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर वह कोशिश में लगे हुए...

Uorfi Javed: जालीदार ड्रेस से उर्फी जावेद ने ढका बदन, जानिए क्यों कहा -मुझे चुटकी काटो !

Uorfi Javed: उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन वे अपने लुक से तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए आए...

Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर ने भी तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के बारे में कही बड़ी बात

Priyanka Chopra: पिछले कुछ वक्त से प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड में हैं। दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here