-विज्ञापन-

मलयालम एक्ट्रेस मैथिली ने गुरुवायुर मंदिर में रचाई शादी, देखें तस्वीरें

Tollywood News: मलयालम फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस मैथिली (Mythili) आज यानी की 28 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गई है। एक्ट्रेस ने पारंपरिक रीति रिवाज से गुरुवार को कोच्चि के गुरुवायुर मंदिर में शादी रचाई। इस दौरान दोनों परिवारों के लोग और बेहद करीबी दोस्त मौजूद रहे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसपर फैंस और दोस्त उनको शादी की बधाई दे रहे हैं।

शादी समारोह में मैथिली को पारंपरिक सोने और सफेद शादी की साड़ी में देखा गया जिसे कसावु कहा जाता था, जबकि दूल्हे ने सफेद शर्ट और धोती पहनी थी। जोड़े को गले में ट्यूल के पत्तों की माला और कमल के फूलों के गुलदस्ते पकड़े भी देखा जा सकता है। बता दें, मैथिली का जन्म केरल के पथनामथित्ता में 24 मार्च 1988 को हुआ था। मैथिली की शुरुआती पढ़ाई सेंट मैरी हाईस्कूल, एलियारकल कोन्नी में हुई जिसके बाद मैथिली ने बीकॉम के साथ ही फ्लाइट अटेंडेंट का कोर्स भी किया है। इसके साथ ही वो ट्रेंड डांसर भी हैं।

मैथिली (Mythili) के करियर की बात करें तो उन्होंने डायरेक्टर रंजीत की क्राइम ड्रामा मूवी पलेरी मणिक्यम: ओरू पथिराकोलापथाकथिंते कथा से डेब्यू किया था जो की साल 2009 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ मलयालम सुपरस्टार ममूटी, श्वेता मेनन और श्रीनिवासन ने भी काम किया है। इसके बाद मैथिली ने चट्टमबिनादू, नल्लावन, शिक्कार, कनकोमपथु, साल्ट एन पेपर, मायामोहिनी, नॉटी प्रोफेसर, पॉपिंस, मैटिनी, विल्लई वीरन, लोहम, गॉड से, क्रॉसरोड, सिंजर, पथिराकलम और मेरा नाम शाजी जैसी फिल्मों में काम कर एक मुकाम हासिल किया।

इसके साथ-साथ मैथिली ने 2006 में टीवी सीरियल गानासलप्पम में भी काम किया है। इसके बाद वो साल 2011 में फिल्म साल्ट एन पेपर में नजर आई जिसके लिए मैथिली का नाम बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया। वहीं आज वो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं।

 

Latest

Don't miss

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज करेगा अनुपमा से रिश्ता खत्म ? छोटी अनु करेगी माया का पर्दाफाश

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा की पॉपुलेरिटी लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर वह कोशिश में लगे हुए...

Uorfi Javed: जालीदार ड्रेस से उर्फी जावेद ने ढका बदन, जानिए क्यों कहा -मुझे चुटकी काटो !

Uorfi Javed: उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन वे अपने लुक से तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए आए...

Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर ने भी तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के बारे में कही बड़ी बात

Priyanka Chopra: पिछले कुछ वक्त से प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड में हैं। दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here