Malavika Mohanan Birthday: साउथ की सुपरस्टार मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) की खूबसूरती के फैंस दीवाने हैं। आज मालविका अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं। उनका जन्म 4 अगस्त 1993 को हुआ था। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के लिए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक दूसरे की शक्ल देखना तक नहीं करते पसंद, फिर भी किया साथ में काम, एक जोड़ी तो है कट्टर दुश्मन
मालविका मोहनन पर्सनल लाइफ (Malavika Mohanan Birthday)
4 अगस्त को जन्मी मालविका मोहनन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। साउथ की इस अदाकारा का जन्म केरल में हुआ था। लेकिन एक्ट्रेस मुंबई में पली बढ़ीं और वहीं से अपनी पढ़ाई करी। उन्होंने मुंबई के विल्सन कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट की। आपको पता हो कि उनके पिता मशहूर कोरियोग्राफर केयू मोहनन हैं। हालांकि स्टार किड होने का उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर एक खास पहचान बनाई।
इस फिल्म से की करियर की शुरुआत
मालविका मोहनन बेशक स्टारकिड हैं लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला। ऐसे में अपने दम पर उन्होंने साल 2013 में मॉलीवुड फिल्म ‘पत्तम पोले’ से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
इन एक्ट्रेस को पीछे छोड़ पाई फिल्म
इस बात में तो कोई शक नहीं है कि मालविका मोहनन एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2017 में दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत को पीछे छोड़ माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में काम किया। दरअसल इस फिल्म के लिए उनसे पहले ये दोनों फेमस एक्ट्रेस पहले से ही लाइन में थीं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए इन स्टार्स ने छोड़ी अपनी अच्छी-खासी नौकरी
लेकिन फिल्म तो मालविका की किस्मत में थी तो उन्हें कैसे मिल जाती। लेकिन इस फिल्म के लिए मालविका को बहुत मेहनत करनी पड़ी और उन्होंने मात्र 15 दिन में अपना 8 किलो वजन कम कर लिया। इसके अलावा उन्होंने किरदार को निखारने के लिए 10 दिन तक हेयर वॉश नहीं किया।
इस फिल्म से किया तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू (Malavika Mohanan Birthday)
आपको बता दें कि मालविका ने तमिल फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘पेट्टा’ के साथ डेब्यू किया था। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन का किरदार निभाया था। उनके इस रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया।