-विज्ञापन-

‘शाकुंतलम’ के मेकर्स का सामंथा को तोहफा, बर्थडे पर जारी किया नया पोस्टर

Tollywood News: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं जिनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड में भी हैं। एक्ट्रेस आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam New Poster) का एक नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो राजकुमारी के रूप में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में आप देख सकते है कि एक्ट्रेस सफेद साड़ी और फ्लोरल जूलरी में नजर आ रही हैं जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

इस पोस्टर को शेयर करते हिए मेकर्स ने ट्वीट कर लिखा,  (Wishing, The Etheral, Shakuntala) ‘विशिंग, द ईथर “शकुंतला”। इसी के साथ एक्ट्रेस ने हैशटैग #Shaakuntalam लिखा। इतनी ही नहीं मेकर्स ने ये भी कहा शकुंतलन की टीम की तरफ से सामंथा रुथ प्रभु को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। काफी समय पहले भी शकुंतलम के मेकर्स ने सामंथा रुथ प्रभु का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस को बैठे हुए दिखाया गया था।

 

 

और पढ़िए Bollywood Vs Tollywood: अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच छिड़ी जुबानी जंग, कह दी ये बात

शाकुंतलम लोकप्रिय नाटक शकुंतला से प्रेरित है, जिसे कालिदास ने लिखा है, फिल्म में देव मोहन पुरु वंश के राजा दुष्यंत के रूप में होंगे। फिल्म में अदिति बालन और मोहन बाबू भी अहम भूमिका में नजर आएंगे साथ ही इस फिल्म से अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा (Allu Arha) दक्षिण सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें, सामंथा ने विजय देवरकोंडा के साथ अपनी अगली फिल्म भी साइन की है, जिसे अभी के लिए VD11 कहा जाता है।

VD11 के इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए आज भी वो कश्मीर में हैं जहां वो इस फिल्म की शूटिंग करेंगी। सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द फिल्म ‘यशोदा’ (Yashoda) में नजर आने वाली हैं जिसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। वहीं सामंथा बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली है और उनकी पहली फिल्म वरुण धवन के साथ होगी जिसके सिलसिले में वो मुंबई भी आ चुकी हैं।

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

 

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here